एसडीएम ने किया ग्राम गोलपाटीवाड़ी में समूह द्वारा संचालित की राशन दुकान को निलंबित

बड़वानी
एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर ने ग्राम गोलपाटीवाड़ी में काजलमाता स्व सहायता समूह को आवंटित उचित मूल्य दुकान के प्राधिकार को निलंबित कर दिया है। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए ग्राम की उचित मूल्य दुकान बोकराटा में संलग्न करते हुए राशन वितरण स्थल गोलपाटीवाड़ी ही निर्धारित किया है।
एसडीएम कार्यालय बड़वानी से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम गोलपाटीवाड़ी की जांच कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के द्वारा 26 मई 2023 को की गई। जांच के दौरान गंभीर अनियमितता पाई गई। अनियमितता पाये जाने पर 12 जून को काजलमाता स्व सहायता समूह को कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर जवाब चाहा गया। दुकान संचालक द्वारा 15 जून को जवाब प्रस्तुत किया गया। प्रकरण का परीक्षण एवं प्रस्तुत जवाब के आधार पर मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 का जारी प्राधिकार पत्र की शर्त का उल्लंघन पाया गया।
उल्लंघन पाये जाने पर एसडीएम बड़वानी द्वारा मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 की कण्डिका 16(1) में प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए काजलमाता स्व सहायता समूह द्वारा ग्राम गोलपाटीवाड़ी में संचालित उचित मूल्य दुकान का निलंबन का आदेश जारी किया गया हैं।