गांजे की तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

खरगोन से दिनेश गीते.
सत्याग्रह लाइव, खरगोन:- आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन अतुल सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वालों के विरुध्द लगातार कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना व अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोहरसिंह बारीया व अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) तरूणेन्द्रसिंह बघेल व जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । इसी तारतम्य में शुक्रवार दिनांक 22.03.2024 को थाना बलकवाड़ा पर मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बदमाश गोलु पिता राधेश्याम सेन जाति नाई उम्र 25 साल निवासी ग्राम पथोरा को एशियन कालोनी ग्राम खलबुजुर्ग से घेराबंदी कर पकड़ा है।
पुलिस टीम के द्वारा आरोपी गोलू के कब्जे से कुल अवैध मादक पदार्थ 01 किलो 200 ग्राम गांजा किमती 20,000/- रुपये, एक मोटर सायकल क्रमांक MP10 MM 2950 किमती 75,000/- रुपये तथा एक मोबाईल फोन किमती 10,000/- रुपये कुल मश्रुका किमती 1,05000/- रुपये का जप्त किया गया । आरोपी गोलु पिता राधेश्याम सेन जाति नाई उम्र 25 साल निवासी ग्राम पथोरा थाना बलकवाड़ा को अपराध क्रमांक 121/24 धारा 8/20 NDPS ACT मे गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी बलकवाडा निरीक्षक रामेश्वर ठाकुर उप निरीक्षक रितेश तायडे, सहायक उप निरीक्षक जोगेन्द्र पाटीदार, सहायक उप निरीक्षक अशोक नैयर, आरक्षक अनिल कुशवाह, आरक्षक निरज यादव, आरक्षक नरेन्द्र जाट, आरक्षक राकेश चौहान का विशेष योगदान रहा ।
