खंडवा
खंडवा। प्रोफेसर आशुतोष तिवारी के पिता मानस मर्मज्ञ 76 वर्षीय पं.रमेशचन्द्र तिवारी का निधन,

खंडवा। कृषि विभाग खंडवा से सेवानिवृत्त मानस मराल उपाधि से सम्मानित मानस मर्मज्ञ एसएन कॉलेज के प्रोफेसर आशुतोष तिवारी के पिता 76 वर्षीय पं. रमेशचंद्र तिवारी का आकस्मिक निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार दतिया मे किया गया। मुखाग्नि उनके पुत्र प्रोफेसर डॉ. आशुतोष तिवारी दी। उनके निधन पर साहित्यकार प्रो.डॉ.श्री राम परिहार, भजन गायक मनोज जोशी, प्रो.विवेक केशरे, ईजी.अखिलेश गुप्ता, डॉ.मुनीष मिश्रा समाज सेवी सुनिल जैन,राघवेन्द्र राव मंडलोई,गोपाल कृष्ण दीक्षित ने शोक व्यक्त किया।