चाणक्य पूरी चौराहे पर उगते सूर्य को अध्र्य देकर मनाया हिन्दू नववर्ष
मातृशक्तियों को नि:शुल्क सकोरों का हुआ वितरण

संतो के सानिध्य में हुआ 51 फिट की गुड़ी का पूजन
गुड़ और धनिया बांटकर एक-दूसरे को दी बधाई,
शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ भी ली,
इन्दौर । हिन्दू नववर्ष आयोजन समिति, तरूण मंच, श्री नारायण मानव उत्थान समिति, महाराष्ट्र समाज, स्वदेशी जागरण मंच, आध्यात्मिक साधना मण्डल एवं राजेंद्र नगर रहवासी संघ इन्दौर द्वारा चाणक्यपुरी चौराहे पर उगते सूर्य को अध्र्य देकर हिन्दू नववर्ष मनाया गया। आने-जाने वाले राहगिरों, समिति सदस्य एवं महाराष्ट्रीयन समाज बंधुओं को गुड़ और धनिया बांटकर नववर्ष की बधाईयां भी दी गई।
हिन्दू नववर्ष आयोजन समिति संयोजक मलय बलराम वर्मा ने बताया कि सुबह साधु-संतों के सान्निध्य में उगले सूर्य को अध्र्य देकर हिंदु नववर्ष का पर्व मनाया गया। वहीं इसके पश्चात 51 फीट की गुड़ी का पूजन साधु-संतों के सान्निध्य में विद्वान पंडि़तों के निर्देशन में मातृशक्तियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शास्त्री संगीत की भी विशेष प्रस्तुति दी गई। लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ भी सभी आमजनों को दिलाई गई। वहीं भीषण गर्मी को देखते हुए सकोरे का वितरण कर सभी लोगों को अपने घरों की छत पर पक्षियों के लिए दाना-पानी रखने का संकल्प भी इस दौरान दिलाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अणणा महाराज, दादू महाराज, प्रवीणनाथ, अमृत फ़ले महाराज, नाना साहब तराणेकर, विधानसभा राऊ विधायक मधु वर्मा, महापौर पुष्यमित्र भार्गव,प्रशांत बड़वे, बबलू शर्मा, मनोज परमार, बलराम वर्मा, पुष्पेंद्र चौहान, गौतम शर्मा, नीलेश सेवकानी, ललित जोशी सहित कई राजनीतिक पृष्ठ भूमि से जुड़े गणमान्य नागरिक शामिल हुए थे।