वार्ड 3 और 6 में कैलाश विजयवर्गीय का जोरदार जनसंपर्क

घरों से निकलकर लोगो ने दिया जीत का आशीर्वाद
इंदौर। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं क्षेत्र एक के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय का भव्य जनसंपर्क लगातार जारी है। दिन में अलग अलग विधानसभा क्षेत्र में सभाओं को संबोधित करने के बाद शाम को क्षेत्र एक के
अलग अलग वार्ड में कैलाश विजयवर्गीय द्वारा ऐतिहासिक रोड शो के साथ जनसंपर्क किया जा रहा है। वार्ड 3 और वार्ड 6 में जिस तरह से रोड शो किया गया है, वो ऐतिहासिक हो गया है। सोमवार को वार्ड 3 की पार्षद शिखा संदीप दुबे के नेतृत्व में हुए जनसंपर्क में भव्य आतिशबाजी के साथ पुष्प की ऐसी बारिश की गई, जैसे दीपावली मनाई जा रही हो। राजनगर में रोड शो के दौरान रजत यादव द्वारा कैलाश विजयवर्गीय को रथ में बैठे हुए ही 501 किलो की माला क्रेन के माध्यम से पहनाई गई। वही कालानी नगर में पार्षद शिखा संदीप दुबे के घर के बाहर भव्य आतिशबाजी के साथ जेसीबी भरकर पुष्प वर्षा का रोड शो और कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत किया गया।
वही वार्ड 6 का रोड शो जनसंपर्क अंतिम चौराहा से शुरू किया गया। यहां पार्षद संध्या यादव के मंच से नुक्कड़ सभा संबोधित करने के साथ रोड शो शुरू हुआ। रोड शो के साथ पूरे मल्हारगंज क्षेत्र में जनसंपर्क किया गया। रोड शो का भाजपा नेता कमलेश खंडेलवाल और शरद काले द्वारा भव्य आतिशबाजी और पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। दोनो ही वार्ड में कैलाश विजयवर्गीय को जीत का आशीर्वाद देने बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चो और परिवार सहित देने घर से निकलकर रोड शो के मार्ग पर पहुंचे। बच्चियों ने रथ पर चढ़कर कैलाश विजयवर्गीय के सिर पर हाथ रखकर जीत का आशीर्वाद दिया। वार्ड 3 में रोड शो के रथ पर विजयवर्गीय के साथ पार्षद शिखा संदीप दुबे और वार्ड 6 में पार्षद संध्या यादव मौजूद रही।