ध्वजारोहण के साथ तुलसी नगर में हुई अनंतेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा

इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट:-
इंदौर। तुलसी नगर स्थित अनंतेश्वर महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तीसरे और अंतिम दिन आज मंगलवार को प्रातः 10 बजे अनंतेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण से शोभा यात्रा निकाली गयी जो तुलसी नगर के विभिन्न सेक्टर्स होते हुए सरस्वती मंदिर पर समाप्त हुई शोभा यात्रा में बड़ी सख्या में कॉलोनी की मातृशक्तियां एवं श्रद्धालुगण उपस्थित हुए। शोभा यात्रा के पश्चात शिखर कलश एवं ध्वजारोहण का प्रतिस्थापन किया गया । उसके पश्चात पंडित बद्रीनाथ मंडलोई एवं पंडित हरिओम मंडलोई की अगुवाई में वैदिक मंत्रों के बीच हवन एवं शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की गयी। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन महा आरती से हुआ । अपराह्न 5 बजे से महाप्रसादी का आयोजन किया गया, जिसमें निपानिया, पिपलिया कुमार क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं के सम्मिलित हुए।
अनंतेश्वर सामाजिक सेवा संस्था के संयोजक राजेश तोमर, के के झा, संजय यादव, शम्भुनाथ सिंह, विवेक शर्मा ,राहुल ठक्कर, अध्यक्ष सीताराम पाटिल तथा सचिव तुलसीराम यादव ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दूसरे दिन सोमवार को पूजन स्थापित गृह, अन्नाधिवास एवं फूल शैय्या शयन का आयोजन हुआ । स्थानीय विधायक महेंद्र हार्डिया भी कल मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उपस्थित हुए। संध्या 9 बजे से ,श्याम कीर्तन महालक्ष्मी नगर के प्रसिद्ध भजन गायक विकास मंडलोई प्रह्लाद गेंद्घर तथा अनुराग चौधरी द्वारा खाटू वाले श्याम बाबा की भजन कीर्तन की प्रस्तुतियां दी गयी। इस भजन संध्या जो देर रात तक चली, का आनंद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बारिश के लिया।