सेंधवा; लापता युवक का तालाब में मिला शव, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया

सेंधवा। पिछले दो दिन से लापता शहर के राम कटोरा नाले पार क्षेत्र निवासी युवक का शव गुरुवार को शहर के निकट स्थित तालाब में मिला। सूचना पर पुलिस और परिजन भी मौके पहुंचे। शव को तालाब से बाहर निकालकर पीएम करवाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार शहर थाना क्षेत्र के नाले पार राम कटोरा क्षेत्र में रहने वाला युवक नमन (17) पिता कैलाश वाडिले मंगलवार सुबह घर से लापता हो गया था। युवक के पिता कैलाश ने शहर थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू की थी। शहर के कुछ क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज में युवक शहर से बाहर जाता हुआ दिखाई दिया था।
शहर थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि गुरुवार सुबह सूचना मिली कि कस्बा क्षेत्र के बाहर निजी स्कूल के पीछे स्थित तालाब में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर शव को तालाब से बाहर निकाला गया। शव की पहचान गुमशुदा युवक नमन के रूप में हुई। इसके बाद परिजनों को भी सूचना दी गई। बता दे घटनास्थल ग्रामीण थाना क्षेत्र का था। इसलिए ग्रामीण थाना पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद शव को बाहर निकाल कर पीएम के लिए सेंधवा के सिविल अस्पताल भेजा गया है। संबंधित थाने में मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।