सेंधवा। चलते कंटेनर में लगी आग, चालक ने कूद कर बचाई जान

सेंधवा। दीप जायसवाल।
बडी बिजासन के पास ग्राम जामनिया में चलते कन्टेनर मे लगी आग, ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया गया काबू। मुंबई आगरा मार्ग पर ग्राम जामनिया एबी रोड पर बुधवार सुबह अचानक एक चलते कन्टेनर के केबिन में आग लग गई। आग बढते देख चालक ने ट्रक से नीचे कूद कर जान बचाई। चालक संजय सिंग पिता रामप्रकाश के अनुसार अचानक केबिन मे धुआ निकलता देख मैने वाहन को रोड किनारे लगाया। जब तक मै कुछ कर पाता आग बढ़ गई। इसके बाद वाहन से नीचे उतर कर ग्रामीणों की मदद से खेत के कुएं से पाईप के द्वारा पानी लेकर आग पर काबू पाया गया। लेकिन आग में केबिन पूरी तरह जल कर खाक हो गया। कंटेनर पूना से गुडग़ांव पोकलेन मशीन लेकर जा रहा था। इस दौरान हादसा हुआ। आग की सूचना मिलते ही बड़ी बीजासन चौकी प्रभारी सुरेश पाटीदार भी तुरंत मौके पर पहुंचे। सेंधवा से दो दमकल भी पहुंचे, जिससे आग पर जल्दी ही काबू पाया गया। बडी बिजासन से दीप जायसवाल की रिपोर्ट।