सेंधवा। विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी में उम्दा माडल से बताए विज्ञान के चमत्कार

-मुख्य अतिथि अधिवक्ता शर्मा ने विद्यार्थियों को किया मार्गदर्शन।
सेंधवा। निर्मला हाई स्कूल में शनिवार को छात्र-छात्राओं के द्वारा विज्ञान की प्रदर्शनी लगाई। जिसमें मैथमेटिक्स, साइंस बायोलॉजी, सोशल साइंस के संबंध में बहुत ही उम्दा मॉडल का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण, मिसाइल, डायलिसिस करना, किडनी फंक्शन, वृक्षारोपण, मैजिकल साइंस के द्वारा छोटी संख्या बड़ी संख्या, अनुलोम विलोम, पर्यायवाची शब्दों को सरलता से कैसे समझे इत्यादि के संबंध में बहुत ही अच्छी प्रदर्शनी का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महिला सशक्तीकरण के लिए वर्षों से कार्य करने वाली शहर की समाज सेवी अधिवक्ता विमला शर्मा मौजूद रही। विशेष अतिथि शाला की पूर्व शिक्षीका अनीता चतुर्वेदी और अध्यक्ष करुणा हॉस्पिटल सेंधवा के फादर मिस्टर जिमी, शाला प्रमुख उषा मैम और कार्यक्रम के सूत्रधार रतना मैडम रही। इस अवसर पर नागरिक और विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। विद्यार्थियों और शिक्षकों के द्वारा नाश्ते के स्टाल भी लगाए गए।

संस्कारवान बनों-
अधिवक्ता विमला शर्मा के द्वारा विशेष रुप से समाज में संस्कार हीनता की बात करते हुए छात्रों से कहा कि संस्कारवान बनना वर्तमान की सबसे पहली आवश्यकता हो गई है। विद्यार्थी जीवन तपस्या का जीवन होता है। मोबाइल का उपयोग कम से कम करें। सच्चे व नेक बने। बुराई का डट कर मुकाबला करें। ध्यान व योग करें, जिससे तन और मन दोनों स्वस्थ और मजबूत होता है। छात्राओं को कुछ महत्वपूर्ण टिप्स उज्जवल भविष्य के लिए दिए।
