बड़वानी; रचनात्मकता आर्ट एंड क्राफ्ट सीखें विद्यार्थी, कमायें नाम और दाम

बडवानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट
प्राचार्य डॉ. एन. एल. गुप्ता के मार्गदर्शन में कार्यरत शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानन्द करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभा को निखारने के लिए आर्ट एंड क्राफ्ट सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यकर्ता प्रीति गुलवानिया और वर्षा मुजाल्दे ने बताया कि विद्यार्थियों को आर्ट एंड क्राफ्ट सीखना चाहिए. वे वेस्ट मटेरियल को बेस्ट मेटेरियल में बदल सकते हैं और प्रसिद्धि तथा धन दोनों ही अर्जित कर सकते हैं।
करियर काउंसलर डॉ. मधुसूदन चौबे ने बताया कि आप थोड़े से प्रयास और अभ्यास से आर्ट एंड क्राफ्ट में निपुण हो सकते हैं। आप अपने घर की सज्जा करने के साथ ही इस कला का व्यावसायिक उपयोग कर सकते हैं। विद्यालयों में आप आर्ट एंड क्राफ्ट के टीचर के रूप में भी कार्य कर सकते हैं। रचनात्मक व्यक्ति सकारात्मक सोच और एकाग्रता से युक्त होते हैं। वे अपने समय, साधन और ऊर्जा का उत्कृष्टतम उपयोग करके जीवन में बड़ी सफलताएं प्राप्त करते हैं, इसलिए अपने आपको रचनात्मक बनाइये।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई आर्ट एंड क्राफ्ट की कलाकृतियाँ प्रदर्शित भी की गई। सप्ताह भर तक विद्यार्थी इस कला को सीखेंगे और कलाकृतियाँ तैयार करेंगे, जिनकी प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी। संचालन स्वाति यादव ने किया। आभार सुरेश कनेश ने व्यक्त किया। सहयोग कन्हैयालाल फूलमाली, प्रदीप ओहारिया, दिलीप रावत, किरण वर्मा, तुषार गोले, पूनम कुशवाहा, खुशी अग्रवाल आदि ने किया।