सेंधवा में कपास, तुवर और अरंडी के खेत में गांजे की अवैध खेती, 56 लाख के 1421 गांजे के पौधे जब्त, दो गिरफ्तार

सेंधवा
ग्रामीण थाना पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश देकर फसलों के बीच लगाई गई गांजे की अवैध खेती पकडी है। कार्रवाई में पुलिस ने कुल 56 लाख रुपए मूल्य के 1 हजार 400 से अधिक गांजा पौधे जब्त किए हैं। ग्रामीण थाने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के कलापाठ और बोरली गांव में दबिश देकर अवैध गांजा खेती का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी नानसिंह पिता कुका (54) निवासी कवछा फलिया कालापाठ के तीन अलग अलग खेतो में अरंडी के पौधो के साथ में लगा रखे गांजे के 1 हजार 117 पौधे जब्त किए हैं।
इसी तरह आरोपी वेचाण पिता गोटूलाल (58) निवासी अवाया फलिया बोरली के खेत में दबिश देकर कपास और तुवर फसल के बीच लगा रखे अवैध गांजे के 130 पौधे जब्त किए गए। वहीं अवाया फलिया बोरली निवासी विक्रम उर्फ बिकरिया पिता फूलसिंह के खेत में दबिश देकर कपास और तुवर फसल के बीच लगा रखे गांजे के 174 पौधे जब्त किए गए। पुलिस की इस कार्यवाही में कुल 1 हजार 421 अवैध गांजे के पौधे जिनका वजन 5 क्विंटल 67 किलो 300 ग्राम है। जिनकी अनुमानित कीमत करीब 56 लाख 73 हजार रुपए आंकी गई हैं। कार्रवाई के दौरान आरोपी नानसिंह पिता कूका और वेचाण पिता गोटूलाल को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी विक्रम उर्फ बिकरिया फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। एसपी दीपक कुमार के द्वारा टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।
पुलिस की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विकास कपिस, एसआई अशोक अहिरवार, श्रीराम मंडलोई,बाबूलाल सोनी, एएसआई संजय पांडे,अशोक यादव, धनेश्वर पाटिल,रमेश यादव,नरेंद्र वाघेला,चंद्र शेखर पाटीदार, प्रधान आरक्षक रामेश्वर,मुकेश गिरवाल, आरक्षक दिलीप कन्नौज आदि का सराहनीय योगदान रहा।