विविध

पूर्वी क्षेत्र में झलक राजपूताना गौरव युवक- युवति परिचय सम्मेलन… 1000 प्रतिभाओं ने दिया परिचय,

200 रिश्तों पर चली चर्चाएं
हजारों की संख्या में जुटे राजपूत, आराध्या भगवान श्रीराम और महाराणा प्रताप के जयकारों से गूंज उठा भव्य मैदान
इंदौर। राजपूत समाज युवा चेतना मंडल के द्वारा 31वां युवक – युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन रविवार को किया गया इस आयोजन में देश भर के हजारों राजपूत समाज जन एकजुट नजर आए, 1000 से ज्यादा प्रतिभाओं ने मंच से परिचय दिया वहीं 200 रिश्तों पर चर्चाएं भी चली, सामाजिक बुराइयों को दूर करने और एक जूटता बनाए रखने पर संकल्प लिए गए।
राजपूत समाज युवा चेतना मंडल के अध्यक्ष सुनील सिंह उमठ, कमलेश्वरसिंह सिसोदिया, महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्रीमती रेणु परिहार ने बताया कि राजपूत समाज के 31 वे युवक युवती परिचय सम्मेलन पूर्वी क्षेत्र के साई पैलेस  गार्डन (आईटीआई रोड ) में राजस्थान, गुजरात महाराष्ट्र सहित अन्य मुंबई जयपुर पुणे आदि प्रमुख शहरों के प्रतिभागीयो ने मंच से अपने भावी जीवनसाथी के बारे में खुलकर बात की| वही बड़ी संख्या में अभिभावक भी इस मौके पर बच्चों की हौसला अफजाई करते नजर आए।

शुभारंभ महाराणा प्रताप के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ हुआ इस अवसर पर भगवान श्री राम की स्तुति में पंडाल में उपस्थित सभी राजपूत समाज जन 5 मिनट तक वंदन गान करते नजर आए| कार्यक्रम में 80 बाय 200 का विशाल पांडा लगाया था जो पूरी तरह भर गया था तकरीबन 5000 समाज जनों की सहभागिता इस पूरे आयोजन में रही इस अवसर पर बहुरंगी स्मारिका का विमोचन भी किया गया। मंच के माध्यम से विभिन्न प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया।
इनकी रही सराहनी भूमिका

30 वर्षों में 12000 से ज्यादा रिश्ते
राजपूत समाज युवा चेतना मंडल के द्वारा यह 31 व युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया, महिला विंग के अध्यक्ष श्रीमती रेणु परिहार ने बताया कि विगत 30 वर्षों में 12000 से ज्यादा रिश्ते सम्मेलन के माध्यम से तय हुए हैं आज का परिचय सम्मेलन ऐतिहासिक रहा जिसमें हजारों की संख्या में देश के विभिन्न राज्यों से राजपूत समाज जन शामिल हुए। इस अवसर पर सामाजिक कुरीतियों को दूर करने और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास जारी रखने का संकल्प लिया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!