प्रधानमंत्री के 30 अप्रैल को होने वाले 100 वे मन की बात कार्यक्रम को लेकर भाजपा नगर आईटी एवं सोशल मीडिया की वृहद बैठक संपन्न

आईटी, सोशल मीडिया एक बड़ी ताकत , आप अपनी शक्ति पहचान कर कार्य में जुट जाएं -श्री गौरव रणदिवे
इंदौर।। भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे एवं नगर आईटी संयोजक मलय दीक्षित ने बताया कि आज जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर आईटी एवं सोशल मीडिया की वृहद बैठक संपन्न हुई बैठक मे आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक श्री अमन शुक्ला मुख्य रूप से उपस्थित हुए, आईटी एवं सोशल मीडिया की नगर कार्यकारिणी सहित विधानसभा प्रभारी एवं मंडल प्रभारी उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया उसके पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
आईटी के प्रदेश संयोजक श्री अमन शुक्ला ने कहा कि 30 अप्रैल को होने जा रहे मान. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 100 वे मन की बात कार्यक्रम को संगठन ऐप पर प्रमुखता से अपलोड हो जाए इस बात का विशेष ध्यान रखना है साथ ही जब भी हम कोई कंटेंट पोस्ट करें तो क्रिएटिविटी पर विशेष ध्यान रखें इसके अलावा अगर किसी तरह की सूचना हम प्रसारित कर रहे तो पहले उसका फैक्ट चेक अवश्य कर ले।
भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने कहा कि आज पार्टी लार्ज कैनवास पर काम कर रही है जिसके फल स्वरूप आज पंच से लेकर प्रधान तक हमारी पार्टी के ही कार्यकर्ता है आज के समय में आईटी एवं सोशल मीडिया एक बड़ी शक्ति के रूप में उभर रही हैं आप सभी हमारे रिफाइन सोशल मीडिया वॉरियर है आपको अपनी शक्ति को पहचान कर कार्य में जुट जाना चाहिए। सभी 1604 बूथों पर होने वाले कार्यक्रमों की शत-प्रतिशत डिजिटल डिटेलिंग करने पर ध्यान देना है। साथ ही श्री गौरव रणदिवे ने आह्वान किया कि पार्टी के सोशल मीडिया प्रभारी ओं के साथ ही सभी साथ मोर्चों के सोशल मीडिया पदाधिकारी एक कैनवास पर आकर पार्टी की रीति नीति का प्रचार – प्रसार करेंगे।
आईटी प्रदेश संयोजक श्री अमन शुक्ला, नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे, नगर महामंत्री श्री सुधीर कोल्हे, नगर उपाध्यक्ष एवं मन की बात कार्यक्रम के प्रभारी श्री प्रकाश राठोर, आईटी एवं सोशल मीडिया संभाग प्रभारी श्री विक्की मित्तल, नगर प्रभारी श्री अतुल बनवड़ीकर, आईटी संयोजक श्री मलय दीक्षित ,सोशल मीडिया संयोजक श्री हर्षवर्धन बर्वे,रितेश तिवारी
मीडिया प्रभारी भाजप उपस्थित रहे।