बड़वानी; तेज रफ्तार डंपर ने तीन बच्चियों को रौंदा, दो की मौके पर मौत, एक गंभीर घायल, बच्चियों को टक्कर मारने के बाद गिट्टी भरा डंपर पलटा

ग्रामीण बोले- शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं
बड़वानी। रमन बोरखड़े। बड़वानी जिले के अंजराड़ा में तेज रफ्तार गिट्टी से भरे डंपर ने तीन बच्चियों को रौंद दिया। जिनमें से दो बालिकाओं की मौत हो गई और एक बालिका गंभीर रूप से घायल है। हादसे की सूचना पर मौके पर बड़वानी एसडीओपी, पाटी थाना प्रभारी समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घायल बालिका को बड़वानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा शुक्रवार शाम करीब 4 बजे का है।
जानकारी के अनुसार, पाटी थाना के अंजराड़ा गांव में हनुमान मंदिर के पास बड़वानी की ओर से तेज रफ्तार गिट्टी से भरे डंपर ने पैदल घर लौट रही तीन बच्चियों को पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें 19 वर्षीय पूजा पिता नासरिया और 14 वर्षीय गली पिता लालसिंह की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक 15 वर्षीय बच्ची सारिका पिता गिलदार (15) घायल है। टक्कर मारने के बाद डंपर पलट गया।

सूचना मिलने पर बड़वानी एसडीओपी दिनेश चौहान, पाटी थाना प्रभारी रोहित पाटीदार, बड़वानी कोतवाली प्रभारी दिनेश कुशवाह टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे थे। जहां ग्रामीणों को समझाइश दी। कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला। जेसीबी और क्रेन की मदद से पलट गए डंपर को बड़ी मुश्किल से खड़ा किया और जब्त कर थाने पर खड़ा किया गया।

डंपर चालक और मालिक को गिरफ्तार करे-
थाना प्रभारी पाटीदार ने बताया कि डंपर बड़वानी की ओर से आ रहा था। इसमें गिट्टी भरी थी। हादसे के बाद चालक फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है।
ग्रामीण लोकेश बामनिया ने कहा, यहां से रेत-गिट्टी भरे डंपर आए दिन तेज गति से निकलते रहते हैं। प्रशासन कोई अंकुश नहीं लगाता। शिकायत के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है। डंपर चालक और मालिक को गिरफ्तार करना चाहिए, नहीं तो हम लोग आंदोलन करेंगे।
