इंदौरदेश-विदेश

इंदौर में मध्य भारत का सबसे बड़ा प्लास्टिक उद्योग सम्मेलन प्लास्टपैक 2025

मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम (एमपीआईडीसी) के सहयोग से हो रहा आयोजन

9 से 12 जनवरी तक लाभ गंगा एक्जीबिशन सेंटर में लगेगा उद्योगों का मेला

· 400 से अधिक कंपनियां और 2000 से अधिक प्रदर्शक ले रहे हैं हिस्सा

इंदौर: प्लास्टिक हमारे दैनिक जीवन का एक ऐसा हिस्सा है, जो हर कदम पर हमारे साथ होता है। चाहे वह घरेलू उपयोग के सामान हों, उद्योगों में इस्तेमाल होने वाली सामग्री हो, या फिर आधुनिक टेक्नोलॉजी का हिस्सा, प्लास्टिक का महत्व हर क्षेत्र में गहराई से जुड़ा हुआ है। इसी महत्व को ध्यान में रखते हुए, प्लास्टिक के उत्पादन, उपयोग और पर्यावरणीय प्रभाव के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से इंडियन प्लास्ट पैक फोरम द्वारा मध्य भारत का सबसे बड़ा प्लास्टिक उद्योग सम्मेलन “प्लास्टपैक 2025” का आयोजन 9 से 12 जनवरी 2025 के बीच लाभ गंगा एक्जीबिशन सेंटर, इंदौर में किया जा रहा है।

मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम (एमपीआईडीसी) के साझा प्रयासों से आयोजित इस विशाल सम्मेलन में 400 से अधिक कंपनियां अपनी नवीनतम तकनीक, उत्पाद और नवाचारों का प्रदर्शन करेंगी। इस आयोजन में 2,000 से अधिक प्रदर्शक भाग लेंगे। एक्जीबिशन सेंटर को छह अलग – अलग डोम में विभाजित किया गया है, जहां लाइव मशीनों और उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा। यह सम्मेलन व्यापारियों और उद्यमियों के लिए तो एक मंच है ही, साथ ही छात्रों, शोधकर्ताओं और पर्यावरणविदों के लिए भी एक ज्ञानवर्धक अनुभव प्रदान करेगा।

आयोजन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्रालय कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, कैबिनेट मंत्री, एमएसएमई मंत्रालय चैतन्य कश्यप, केबिनेट मंत्री, नवीन एवं नवकरणीय उर्जा विभाग राकेश शुक्ला, इंदौर के सासंद शंकर लालवानी, विधायक एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विशेष तौर पर शामिल होगें।

इंडियन प्लास्ट पैक फोरम के अध्यक्ष सचिन बंसल ने बताया कि, “मध्य भारत की सबसे बड़ी प्रदर्शनी, प्लास्टपैक 25, में 9 से 12 जनवरी 2025 तक इंदौर, के लाभगंगा प्रदर्शनी केंद्र में हम सभी का स्वागत करने की अंतिम तैयारियों में हैं। प्लास्टपैक 2025 का आयोजन हमारे लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इंडियन प्लास्ट पैक फोरम हमेशा से नए विचारों, नवाचारों और तकनीकी प्रगति को प्रोत्साहित करता रहा है। इस सम्मेलन के माध्यम से, हमारा उद्देश्य उद्योग जगत के विशेषज्ञों, व्यापारियों और युवा उद्यमियों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है, जहां वे नवीनतम तकनीकों और विचारों का आदान-प्रदान कर सकें। प्लास्टपैक 2025 के माध्यम से हम एक ऐसा वातावरण तैयार करना चाहते हैं, जहां उद्योग और पर्यावरण का संतुलन बन सके। यह कार्यक्रम पूरे देश से प्लास्टिक के क्षेत्र में काम कर रहे लीडर्स, नवप्रवर्तकों और प्रोफेशनल्स को एक साथ, एक मंच पर लेकर आएगा। इंदौर की देश में एक स्ट्रेटेजिक लोकेशन होने के साथ साथ रेल, सड़क, एयरपोर्ट्स और बंदरगाहों से बेहतर कनेक्टिविटी होने से, प्लास्टपैक 2025 व्यवसाय को आगे बढाने, नेटवर्क बनाने और रोज़गार के नए अवसरों का पता लगाने के लिए एक बड़ा मंच साबित होगा।“

प्लास्टपैक 2025 का उद्देश्य प्लास्टिक उद्योग के सभी पहलुओं को एक मंच पर लाना है। प्लास्टिक उद्योग अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, और इसके सही उपयोग के लिए जागरूकता फैलाना अत्यंत आवश्यक है। प्लास्टिक ने आधुनिक समाज को कई तरह से फायदे पहुँचाए हैं। यह हल्का, मजबूत और सस्ता होने की वजह से विभिन्न उद्योगों में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होता है।

प्लास्ट पैक 2025 के चेयरमैन हितेश मेहता ने कहा, “प्लास्टपैक 2025 की थीम “प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन: नीतियां, वैकल्पिक समाधान और तकनीक” है और इसका उद्देश्य प्लास्टिक प्रदूषण को कम करते हुए पर्यावरण संरक्षण और आर्थिक लाभ के बीच संतुलन बनाया जा सके। साथ ही प्लास्टिक कचरे के प्रबंधन को अधिक प्रभावी बनाने के लिए नीतियों का विकास, टिकाऊ और व्यावहारिक विकल्पों की खोज, और नवीनतम तकनीकों का उपयोग हो सके| प्लास्टिक उद्योग के प्रति लोगों की धारणा को सकारात्मक बनाना और इसके जिम्मेदार उपयोग को बढ़ावा देना भी इस आयोजन का एक प्रमुख उद्देश्य है। प्लास्टिक का जब सही तरीके से उपयोग और प्रबंधन किया जाता है, तो यह विकास में अहम भूमिका निभाता है। प्लास्टपैक 2025 के माध्यम से हम यह संदेश देना चाहते हैं कि प्लास्टिक का लगातार उपयोग और रीसाइक्लिंग पर्यावरण के लिए कैसे लाभकारी हो सकता है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से हम प्लास्टिक के उपयोग को लेकर समाज में जागरूकता बढ़ा सकते हैं और इसे एक जिम्मेदार उद्योग के रूप में स्थापित कर सकते हैं।”

प्लास्टपैक 2025 सभी हितधारकों – चाहे वे उद्योग से जुड़े हों, पर्यावरणविद हों या उपभोक्ता – के लिए एक मंच है, जहां वे प्लास्टिक के प्रभाव, उपयोग और प्रबंधन के बारे में गहराई से समझ सकते हैं। छात्रों और युवा उद्यमियों के लिए यह एक सीखने का अनुभव होगा, जबकि प्रदर्शकों और उद्योगपतियों के लिए यह व्यापार के नए अवसर खोलने का एक मंच बनेगा। इसके अलावा, लाइव डेमोंस्ट्रेशन और तकनीकी सत्र सभी आगंतुकों को प्लास्टिक उद्योग की नवीनतम प्रगति से अवगत कराएंगे।

इंडियन प्लास्ट पैक फोरम के सचिव अंकित भारूका ने कहा कि, “प्लास्टिक ने आधुनिक समाज को कई तरह से फायदे पहुँचाए हैं। यह हल्का, मजबूत और सस्ता होने की वजह से विभिन्न उद्योगों में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होता है। प्लास्टपैक हमारे उद्योग को नई तकनीकों और मशीनों से परिचित कराने के साथ व्यापारिक साझेदारियों को भी प्रोत्साहित करेगा। प्लास्टपैक 2025 में लाइव डेमोंस्ट्रेशन, चर्चा सत्र और इनोवेशन की झलक हमें उद्योग के भविष्य की दिशा में एक नई दृष्टि प्रदान करेगी।”

इंडियन प्लास्ट पैक फोरम के उपाध्यक्ष जाहिद शाह ने कहा कि, “प्लास्टपैक 2025 में एक ओर लाइव मशीन की प्रदर्शनी और दूसरी तरफ नेटवर्किंग सत्र एक समग्र अनुभव प्रदान करेंगे। 11 जनवरी को जॉब फेयर के आयोजन में इंदौर की प्लास्टिक कंपनियों में रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएगें। प्लास्टिक के बारे में और विशेष बाते बताने और जागरूकता फ़ैलाने के लिए राष्ट्रीय स्तर के प्लास्टिक टैक्नॉलाजी के अनेक एक्सपर्ट सेमिनार को संबोधित करेगें। इसमें सीपेट, आईटीआई, निजी कंपिनयों सहित अनेक कॉलेज और निजी विश्वविद्यालयों के छात्र, युवा और सभी इच्छुक भाग ले सकेगें।

प्लास्ट पैक 2025 में मुख्य भागीदार के रूप में प्लास्टिक मशीनरी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन आफ इंडिया, एमपीआईडीसी (मप्र शासन उद्योग विभाग) साई मशीन टूल्स, जेजे इंडस्ट्रिज, भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड, कास्ता पाइप, किसान केएसआर, हिंदुस्तान पेट्रोलियम सहित मप्र शासन के उद्योग विभाग, सीपेट, एमपीपीसीबी, देश के प्रमुख औद्योगिक एवं प्लास्टिक उद्योग से संबंधित संगठन शामिल है।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!