सेंधवा
सेंधवा में जैन साध्वियों का हुआ मंगल प्रवेश
सेंधवा।
शहर मेें सोमवार सुबह 6.30 बजे जैन साध्वी सौम्यज्योति श्रीजी, सौम्यकीर्ति श्रीजी, स्मितवन्दना श्रीजी, सत्वपूर्णा श्रीजी, सम्यकसिद्धि श्रीजी, स्थैर्यदर्शना श्रीजी म सा आदि ठाना 6 एवं विरतियक्षा श्रीजी, हेमज्योति श्रीजी, रमयज्योति श्रीजी मसा आदि ठाना 3 का मंगल प्रवेश हुआ। इस अवसर पर समाजजनों ने गवली निकालकर गुरुभगवन्तों की आगवानी की। सभी 9 साध्वीजी जैन आराधना भवन में सुखसाता पूर्वक विराजित है। 21 दिसंबर को सुबह महाराष्ट की ओर विहार होगा। सोमवार को जामली से विहार में सेंधवा ग्रामीण व शहरी पुलिस ने पट्रोलिंग कर साध्वीजी को जैन मंदिर तक पहुंचाया।