सेंधवा। भाजपा अजजा मोर्चा ने जलाया पाकिस्तान विदेश मंत्री का पुतला
सेंधवा।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा भारत के प्रधानमंत्री पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ सोमवार शाम को भारतीय जनता पार्टी अजजा मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ. रैलास सैनानी के नेतृत्व में किला गेट पर बिलावल भुट्टो का पुतला दहन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर कड़ा प्रतिरोध जाहिर किया। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करने पर नाराजगी जताई। अजजा मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ. रैलास सैनानी ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की टिप्पणी बेहद आपत्तिजनक और कायरता से भरी है। पाकिस्तान की गिरती अर्थव्यवस्था, अराजकता, सेना में बढ़ते मतभेदों और बिगड़ते वैश्विक संबंधों से ध्यान हटाने के लिए इस तरह की बयानबाजी की जा रही है। इस दौरान बडी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।