इंदौर नगर भ्रमण पर निकले बाबा रणजीत हनुमान, प्रभात फेरी में हजारों श्रद्धालु हुए शामिल

इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट।
इंदौर में शुक्रवार अलसुबह स्वर्ण रथ पर विराजमान होकर नगरसेठ के रूप में बाबा रणजीत हनुमान भक्तों को दर्शन देने नगर भ्रमण पर निकले। उनके श्रृंगारित स्वरूप को निहारने हजारों की संख्या में भक्त साथ चले। किसी ने हाथों से फूल बरसाए तो कोई ध्वजा लहराकर बाबा रणजीत के जयकारे लगा रहा था। बाबा महाकाल की सवारी की तर्ज पर पूरे लाव-लश्कर के साथ भक्तों को दर्शन देने बाबा रणजीत का रथ जैसे-जैसे आगे बढ़ा, भक्तों की भीड़ बढ़ती गई।
अलसुबह रणजीत हनुमान मंदिर से निकली प्रभात फेरी महू नाका होते हुए दशहरा मैदान पहुंची। यहां हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए। जैसे-जैसे बाबा रणजीत का स्वर्ण रथ आगे बढ़ा, वैसे-वैसे भक्तों की संख्या भी बढ़ती गई। बडी संख्या में लोग परिवार के साथ बाबा के दर्शन करने पहुंचे। प्रभातफेरी का पूरे रास्ते में फूलों की वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। ढोल की धुन पर भक्त नाचते-गाते आगे बढे।
प्रभातफेरी में विधायक आकाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। प्रभातफेरी में श्रद्धालुओं का जोश देखते ही बन रहा था। श्रद्धालु हाथों में भगवा ध्वजा लेकर जय रणजीत के जयकारों का जयघोश करते हुए शामिल हुए। फूलों से सजे स्वर्ण रथ में विराजित रणजीत हनुमान के दर्शन को लेकर श्रद्धालु लालयित नजर आए।