बुरहानपुर; लाखों के मसाला चोर गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार
बुरहानपुर।
करीब डेढ माह पूर्व नेहरु स्टेडियम ग्राउंड स्थित गुटखा व्यापारी की दुकान से 15 लाख से अधिक का पान मसाला चोरी करने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि बदमाश हमेशा केवल पान मसाला चोरी की ही वारदात को अंजाम देते हैं। उनके खिलाफ महाराष्ट्र के अलग अलग शहरों के थानों में पान मसाला चोरी के केस दर्ज हैं। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 नवंबर को 15 लाख का पान मसाला चोरी गया था। मामले में 3 आरोपियों को महाराष्ट्र के सिल्लौद मालेगांव से पकड़ा गया है। उनके कब्जे से करीब साढ़े तीन लाख का माल बरामद किया है। बता दे 2 नवंबर 22 को व्यापारी आशीष बुधरानी ने कोतवाली थाने में शिकायत की थी कि अज्ञात बदमाश उसकी पान मसाला दुकान का शटर उचकाकर रजनीगंधा के 34 कार्टून, सिस्टम पान मसाला के दो बोरे चुराकर ले गए। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो कुछ आरोपी एक महेंद्रा पिकअप लोडिंग वाहन में चोरी का सामान ले जाते हुए नजर आए। सीसीटीवी में आरोपी महाराष्ट्र के अंतुर्ली, निंभोरा की ओर जाते दिखे।
सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने महाराष्ट्र में आरोपियों की तलाश शुरू की। एसपी के मुताबिक आरोपी आसिफ और सोनू को महाराष्ट्र पुलिस ने पहचान लिया। पिकअप मालिक की तलाश की है। पिकअप मालिक ने वाहन सिल्लौद निवासी इमरान को बेचना बताया। पुलिस ने आसिफ पिता सईद निवासी रमजानपुरा मालेगांव को पकड़ा। पूछताछ के आधार पर मुजाहिद पिता शेख सलीम निवासी नागछाप मालेगांव के कब्जे से पिकअप वाहन जब्त किया। जिसमें 4 नग बड़े कार्टून में रजनीगंधा पान मसाला था। इरफान पिता शेख ईशा निवासी सिल्लौद से 3 नग कार्टून जब्त किए।
आसिफ पिता सईद, मुजाहिद, इरफान तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया। आरोपी अपने सारे मोबाइल फोन स्विच ऑफ करके आए थे। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया जिन लोगों को माल बेचा गया है। उनकी भी तलाश की जा रही है। आरोपी पान मसाले की ही चोरी के मामले में जेल काटकर छूटकर आए थे। 2018 में बुरहानपुर में हुई एक चोरी की वारदात में में भी सोनु नामक आरोपी शामिल था।
वारदात में 3 सगे भाई भी शामिल
साढ़े तीन लाख का माल पुलिस ने बरामद किया। आरोपियों ने चोरी में शामिल 4 अन्य के नाम बताए। इसमें शेख इमरान, शेख निसार और शेख सत्तार और सोनू उर्फ सैयद हुसैन शामिल हैं। 3 आरोपी सगे भाई हैं।