पानसेमल। कांग्रेस विधायक ने चौधरी समाज के भवन हेतु 10 लाख रुपए की विधायक निधि देने की घोषणा की

खेतिया से राजेश नाहर
संत जगनाडे महाराज की जयंती पर आयोजित चौधरी समाज के कार्यक्रम में पहुंची कांग्रेस विधायक सुश्री चंद्रभागा किराड़े ने समाज जनों की मांग पर समाज द्वारा क्रय की गई भूमि पर विकास कार्य व नए भवन के निर्माण हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही विधायक निधि से 10 लाख रूपये दिए जाने की घोषणा की। कांग्रेस विधायक सुश्री चंद्रभागा किराड़े विभिन्न समाज के भवनों हेतु अपने विधायक निधि से राशि निरंतर प्रदान कर रही है। संत जगनाडे जयंती के अवसर पर समाज अध्यक्ष अशोक शिंदे ने बताया कि आज कार्यक्रम में सम्मिलित हुई विधायक से भवन हेतु राशि की मांग समाजजनों ने की। जिसे उन्होंने पूरा करने हेतु आश्वस्त करते हुए 10 लाख की राशि दिए जाने की घोषणा की। विधायक द्वारा की गई घोषणा से समाज मे हर्ष व्याप्त है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात संत जगनाडे जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।
उक्त जानकारी देते हुये चौधरी समाज के अध्यक्ष अशोक शिन्दे ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी समाज गुरु संत जगनाडे महाराज की जयंती क्षेत्र की विधायक सुश्री चंद्रभागा जी किराडे के मुख्य अतिथ्य मे सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के पूर्व समाजजनों द्वारा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुये शोभायात्रा निकाली गई। जो अशोक रोड पर चौधरी मंगल भवन मे पहुंची। कार्यक्रम मंे विशेष अतिथि श्रीमती चंदनबाई अरविंद बागुल अध्यक्ष नगर परिषद खेतिया, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संतोष पटेल, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अरविंद बागुल, राजस्व पटेल सर्वेश्वर पटेल, नगर पत्रकार संघ खेतिया के अध्यक्ष राजेश नाहर, समाज के वरिष्ठ पूर्व पार्षद बाबु रतन चौधरी सहित सभी वरिष्ठ समाज जन एवंम जनप्रतिनिधि आतिथ्य में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का शाल श्रीफल पुष्पहार देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कोरोना के समय समाज द्वारा दिये गये योगदान की सरहाना कि गई। नगर परिषद में कार्यरत कर्मचारी अशोक शिन्दे तथा उनकी पत्नी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता धर्मपत्नी सरला अशोक शिन्दे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जयश्र वसंत चौधरी, सहायिका संगीत अनिल चौधरी, आशा कार्यकर्ता आशा सुपडु चौधरी को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में इमरान कुरैशी, अरविंद बागुल, राजेश नाहर समाज के सचिव गोविंदा वामन चौधरी ने सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन मे विधायक सुश्री किराडे द्वारा समाज के नवीन मंगल भवन हेतु आर्थिक राशि स्वीकृत कि गई। जिसका सभी समाजजनों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया। जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे समाज उपाध्यक्ष गोविंदा रामचंद्र चौधरी, कोषाध्यक्ष मधु पिताम्बरदास चौधरी ,सचिव गोविंदा वामनराव चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य संतोष गणपत चौधरी, ब्रिजलाल दगा चौधरी, संतोष वसंत चौधरी, संजय धरमदास चौधरी, अनिल रघुनाथ चौधरी, धनराज मंगा चौधरी, रविन्द्र किशन चौधरी, विजय दत्तु चौधरी ,राकेश हिरालाल चौधरी,संतोष सुकलाल चौधरी, हिरालाल चौधरी सहित समाज के वरिष्ठ नागरिकों महिला पुरुष बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम मे आभार समाज के पूर्व सचिव सुनिल रमण चौधरी द्वारा व्यक्त किया गया।