खरगोन। नंबर 5 का पटवारी सस्पेंड, अधिकारियों के निर्देशों का पालन न करने पर एसडीएम ने की कार्रवाई

खरगोन से इसहाक पठान की रिपोर्ट।
खरगोन के हल्का नंबर 5 के पटवारी को अधिकारियों के निर्देशों का पालन न करने के कारण एसडीएम ने निलंबित कर दिया है। खरगोन तहसीलदार योगेंद्र मौर्य के प्रतिवेदन के आधार पर एसडीएम ओमनारायण सिंह ने खरगोन पटवारी हल्का नम्बर 5 प्रेमसिंह मुजाल्दे को निलंबित को किया है। एसडीएम सिंह के आदेशानुसार पटवारी द्वारा कस्बा खरगोन की डायदर्शन वूसली राशि 54,61,237 और अतिरिक्त हल्का जैतापुर में राशि 10,59,195 रुपए वसूली अब तक शेष है। मुजाल्दे एवं उनके जांच दल द्वारा नगर क्षेत्र के पीएम आवास योजनान्तर्गत 76 व्यक्तियों को संपर्क में नहीं होना बताया गया था। लेकिन जिन लोगों को टीम द्वारा संपर्क में नहीं होना बताया, वे लोग वरिष्ठ अधिकारियों के पास उपस्थित होकर पीएम आवास के लाभ के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है। उक्त तथ्यों से स्पष्ट है कि मुजाल्दे पटवारी द्वारा अपने कार्य के प्रति लापरवाही कर समय पर कार्य नहीं किया जा रहा है। पटवारी प्रेमसिंह मुजाल्दे का यह कृत्य मप्र सिविल सेवा (आचरण) नियम के विपरीत है। इन सब बिंदुओं पर लापरवाही के कारण हल्का नम्बर 05 पटवारी मुजाल्दे द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना कर अपने पदीय कार्य के निर्वहन में गंभीर लापरवाही करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। निलंबन अवधि में पटवारी प्रेमसिंह का मुख्यालय तहसील सेंगाव रहेगा तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता रहेगी।