एनसीसी दिवस का भव्य आयोजन

*इंदौर ,इंदौर एनसीसी ग्रुप इंदौर द्वारा एनसीसी दिवस का कार्यक्रम आज 27नवंबर को एस जी एस आई टी एस कॉलेज इंदौर में आयोजित किया गया।*
*एनसीसी दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एयर मार्शल जे एस आप्टे, परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल (सेवा निवृत) थे।इस अवसर पर एनसीसी ग्रुप इंदौर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर आकाशदीप भनोट, सेना मेडल ने मुख्य अतिथि एयर मार्शल जे एस आप्टे का स्वागत किया ।इसके उपरांत ब्रिगेडियर आकाशदीप भनोट ने सभी कैडेट्स के बीच एनसीसी का महत्व बताते हुए, एनसीसी में कैडेट्स के लिए आयोजित विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अवगत कराया कि वर्तमान में एनसीसी विश्व का सबसे बड़ा युवा संगठन है ,जो कि हमारे देश ,समाज, एवं व्यक्तित्व विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। उन्होंने युवाओं से अनुरोध किया कि एनसीसी के प्रशिक्षण के माध्यम से युवा अपना लक्ष्य प्राप्त कर उच्च पदों पर नियुक्त हो सकते हैं।*
*कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एयर मार्शल जे एस आप्टे ने अपने उद्बोधन ने बताया कि वे भी एनसीसी कैडेट्स रह चुके हैं एवं उनके द्वारा भी सफलता की प्रथम सीढ़ी प्राप्त करने में एनसीसी का प्रशिक्षण मील का पत्थर साबित हुआ। इस प्रशिक्षण के कारण ही आज मैं जीवन में इस ऊंचाई पर पहुंच सका। अतः आप सभी से अनुरोध है कि वर्तमान युवा पीढ़ी एनसीसी प्रशिक्षण के माध्यम से सेना एवं अर्ध सेना तथा अन्य उच्च पदों में नियुक्त होकर अपने सपने साकार कर सकते हैं।*
*कार्यक्रम की अगली कड़ी में एनसीसी कैडेट्स द्वारा मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ एनसीसी निदेशालय की राष्ट्रीय एकता जागरूकता प्रस्तुति (एन आई ए पी) प्रस्तुत की गई। तदोपरांत कार्यक्रम में पधारे अतिथियों को ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर आकाशदीप भनोट द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर इंदौर ग्रुप के ग्रुप कमांडर द्वारा आगामी गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली हेतु चयनित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपने प्रदेश की प्रस्तुति देने वाले कैडेट्स को एवं वायु सैनिक कैंप जोधपुर में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करने वाले कैडेट्स को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।*
*कार्यक्रम में नवागत ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एस के चेट्टी ,संदीप जुल्का ,कर्नल सुरेंद्र फलस्वाल,डॉ राकेश सक्सेना तथा इंदौर ग्रुप के डिप्टी ग्रुप कमांडर कर्नल विजय कामथ, ट्रेनिंग अधिकारी कर्नल अनूप तथा कर्नल पंकज अत्री, कर्नल पंकज गुप्ता तथा मेजर श्वेता सिंह ,मेजर डॉ.संजय सोहनी, मेजर डॉ. संजय भावसार,कैप्टन डॉ कृष्णा भूरिया, कैप्टन नम्रता सावंत, कैप्टन डॉ अविनाश यादव,लेफ्टिनेंट डॉ. मनीष जायसवाल ,कैप्टन के एस कपासिया एवं कई एनसीसी अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में एनसीसी गीत तथा राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया कार्यक्रम का संचालन सीनियर अंडर अफसर भावेश जोशी एवं कैडेट अंबिका रे ने किया।*