इंदौरमध्यप्रदेशमुख्य खबरे
इंदौर में राहुल गाँधी को बम से उड़ाने की घमकी, एक व्यापारी को डाक से मिला पत्र, मामला दर्ज

इंदौर।
इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में राहुल गांधी के नाम का एक धमकी भरा पत्र पहुंचा। जिसमें राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने की बात सामने आ रही है। इस पत्र के पहुंचने के बाद से इंदौर प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के नमकीन व्यापारी अजय सिंह ने यह पत्र पुलिस को सौंप दिया है। इस मामले की जांच में क्राइम ब्रांच और अलग-अलग टीम जुट गई है। हालांकि सीसीटीवी की मदद से पत्र पहुंचाने वाले की तलाश की जा रही ह।ै लेकिन अब तक इस पत्र की तह तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है। पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में जांच कर रही है। गौरतलब है कि भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश में प्रवेश करने वाली है और उसके पहले यह पत्र कहीं ना कहीं मध्यप्रदेश में यात्रा की सुरक्षा पर सवाल उठा रहा है।