इंदौर। तुषार कपूर अपनी आने वाली फिल्म “मारीच” के प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंचे’

इंदौर। विनोद गोयल की रिपोर्ट।
अभिनेता तुषार कपूर उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म मारीच के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आईनॉक्स, सी-21 मॉल, ए.बी. रोड, इंदौर में आयोजित की गई। सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले तुषार फिल्म के प्रचार के लिए देशव्यापी दौरे पर हैं। तुषार ने फिल्म से सम्बंधित सभी प्रश्नों का उत्तर दिया।
प्रेस कांफ्रेंस में तुषार कपूर ने फ़िल्म के बारे में बताया की यह फिल्म कई वजहों से मेरे दिल के बेहद करीब है। एक निर्माता के रूप में श्लक्ष्मीश् के बाद श्मारीचश् मेरी दूसरी फिल्म है और मैं बहुत लंबे समय के बाद नसीरुद्दीन शाह साब के साथ फिर से काम करने जा रहा हूं। फिल्म ने मुझे एक अभिनेता के रूप में अलग-अलग पड़ाव पर चुनौतियां दी है क्योंकि यह उस काम से बहुत अलग है जिससे मैं पहले जुड़ा रहा हूं, मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को मेरा यह नया रंग पसंद आएगा। 9 दिसंबर को मारीच को सिनेमाघरों में दर्शकों के सामने लाने के लिए बेहद उत्साहित हूं।
तुषार कपूर अभिनीत फिल्म ‘मारीच’ 09 दिसम्बर, 2022 को पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। तुषार कपूर फिल्म मारीच में पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म में तुषार कपूर के अलावा नसीरुद्दीन शाह भी नजर आएंगे, जो एक कैथोलिक पादरी के रोल में होंगे। श्मारीचश् का निर्माण एनएच स्टूडियोज और तुषार एंटरटेनमेंट हाउस के बैनर तले हो रहा है।