बड़वानीमुख्य खबरे

सेंधवा टीआई ने नशों के शारीरिक एवं मानसिक दुष्प्रभाव बताकर विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई

सेंधवा।
नशा मुक्ति अभियान और यातायात जागरूकता अभियान के तहत सेंधवा शहर पुलिस ने शासकीय महाविद्यालय सेंधवा में जाकर छात्र छात्राओं को किया जागरूक एवं नशा ना करने और यातायात के नियमों को पालन करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान टी आई राजेश यादव ने आज के समय में मोबाइल के नशे को भी एक गंभीर नशा बताते हुए विद्यार्थियों को बताया कि नशा क्या है, नशे कितने प्रकार के होते हैं, और नशों से क्या-क्या हानियां दुष्परिणाम होते हैं उसके संबंध में विस्तार से बताते हुए विभिन्न प्रकार के नशे जैसे बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू ,शराब, गांजा,अफीम ब्राउन शुगर, स्मैक, हीरोइन के बारे में विस्तार जानकारी दी। साथ ही नशों से शारीरिक एवं मानसिक दुष्प्रभाव के बारे में छात्र छात्राओं को अवगत करा कर नशा मुक्ति की शपथ दिलाई ।
साथ ही टीआई ने यातायात जागरूकता अभियान के तहत छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए भारत देश, मध्य प्रदेश एवं बड़वानी जिले में हो रही दुर्घटना के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया की ट्राफिक थाना बड़वानी से प्राप्त जानकारी अनुसार इस वर्ष 31 जुलाई 2022 तक बड़वानी जिले में 562 एक्सीडेंट हुए जिसमें 197 लोगो मृत्यु हुई और 690घायल हुए, अर्थात बड़वानी जिले में प्रतिमाह 80 एक्सीडेंट होते हैं जिसमें 28 लोगों की मृत्यु होती है एवं ,98 लोग घायल होते हैं। पुलिस ट्रेंनिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट भोपाल के डाटा के अनुसार मध्यप्रदेश में 2021 में 50,000 के करीब एक्सीडेंट हुए जिसमें 12000 लोगों की मृत्यु हुई हे, अर्थात मध्य प्रदेश में प्रतिदिन 32 लोगों की मृत्यु एक्सीडेंट में होती है,सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के आंकड़े अनुसार वर्ष 2020 में पूरे भारत में 3,66,138 एक्सीडेंट हुए जिसमें 1,31,716 लोगों की मृत्यु हुई एवं 3,48,279 लोग घायल हु अर्थात पूरा भारत में प्रतिदिन 360 लोगों की मृत्यु एक्सीडेंट के तहत होती है। बताया की एक सर्वे के अनुसार आतंकवादी एवं नक्सलवादी नक्सलवादी घटनाओं के तहत वर्ष में भारत में 200 से 250 लोग मारे जाते हैं अर्थात नक्सलवाद और आतंकवाद से कई गुना ज्यादा दुर्घटनाएं, मृत्यू एक्सीडेंट में हो रही है।

टीआई राजेश यादव ने छात्र, छात्राओं को उनके कैरियर के संबंध में मोटिवेट करते हुए विभिन्न महान व्यक्तित्व के सफलता की कहानी सुनकर उनको अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए मोटिवेट किया । टी आई राजेश यादव ने एक्सीडेंट के कारण जैसे तेज गति से वाहन चलाना, बिगर हेलमेट पहने वाहन चलाना, यातायात के नियमों का पालन नहीं करना, शराब पीकर वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना, चालक के द्वारा अपने आंखों का समय समय पर चेकअप नही कराना आदि कारणों को एक्सीडेंट का कारण बताया जिसमें प्रमुख कारण तेज गति से वाहन चलाना बताया साथ ही इनसे बचने के उपाय भी टीआई ने विद्यार्थियों को बताएं एवं समस्त विद्यार्थियों को एवं स्टाफ को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई बच्चों को साइबर क्राइम के बारे में भी अवगत करा कर विभिन्न प्रकार के साइबर क्राइम फेसबुक आईडी हैक करना, ओटीपी की जानकारी लेकर फ्रॉड, एटीएम की अदला बदली करना, जॉब फ्रॉड, बिजनेस फ्रॉड महिलाओं का शारीरिक शोषण आदि के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम में टीआई राजेश यादव एवं उनके स्टाफ ं अजीज सेख,आरक्षक लाल सिंह नार्वे,प्राचार्य डॉ मीना भावसार कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर विकास पंडित , डॉक्टर राहुल सूर्यवंशी, प्रोफेसर सचिन यादव प्रोफेसर अरुण सेनानी, प्रोफेसर जेतेश्वर खरते, प्रोफेसर संजय चौहान और छात्र छात्राएं मौजूद रही

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!