सेंधवा। झंवर हत्याकांड के फरार आरोपी को पुलिस ने पीथमपुर से किया गिरफ्तार

सेंधवा।
बहुचर्चित संजय झंवर हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी को शहर थाना पुलिस ने पीथमपुर में दबिश देकर गिरफ्तार किया है। शहर थाना प्रभारी राजेश यादव ने जानकारी बताया कि 2008 में हुए भारतीय जन शक्ति पार्टी के नेता और शहर के समाजसेवी संजय झंवर हत्याकांड मामले में सेंधवा कोर्ट द्वारा आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। हत्याकांड का मुख्य आरोपी गोपाल जोशी व सहयोगी प्रवीण प्रकाश पवार निवासी महू जिला इंदौर फरार था। इस कारण दोनों आरोपी के विरुद्ध कोर्ट में फैसला सुनाया जाना बाकी है। कोर्ट ने इनके विरुद्ध स्थाई वारंट जारी किए थे। शहर थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वारंटियों के गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी इंदौर के पीथमपुर सेक्टर 3 में छुपा हुआ है। एसपी दीपक कुमार शुक्ला, एडिशनल एसपी आरडी प्रजापति, एसडीओपी एनएस रावत और नगर पुलिस अधीक्षक तरुणेद्रसिंह बघेल के मार्गदर्शन में मुखबिर सूचना पर पीथमपुर सेक्टर 3 में दबिश दी गई। मौके से प्रवीण पिता प्रकाश पवार (45) निवासी महू को गिरफ्तार किया गया। जिसको आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राकेश यादव, एसआई रोहित पाटीदार, एएसआई संजय पाटीदार, आरक्षक नीरज डांगरे, विनोद पाटीदार, अनिल दवाने, सायबर सेल बड़वानी के प्रधान आरक्षक योगेश पाटील, आरक्षक मडिया डावर, थाना पीथमपुर के आरक्षक सूरज तिवारी, करण कौशल का सराहनीय योगदान रहा।