भोपाल राजवंश कॉलोनी में फैला करंट, गाय-सांप मरे; गुस्से में लोग सड़क पर उतरे भोपाल के करोंद बायपास पर चक्काजाम
भोपाल
राजवंश कॉलोनी भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल के सामने है। गुस्साए लोग सुबह 10 बजे करोंद बायपास पर चक्काजाम करने पहुंच गए। चक्काजाम की खबर मिलते ही निशातपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को हटाया।
रहवासियों ने बताया, नाले से अतिक्रमण हटाने और ट्रांसफार्मर की ऊंचाई बढ़ाने के लिए बिजली कंपनी और नगर निगम से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक सुनवाई नहीं हुई। राजवंश कॉलोनी में करंट फैलने से गुस्सा थे। बिजली के पोल में करंट होने से गाय और सांप मर गए। इससे डरे लोग सड़क पर उतर गए और नगर निगम-बिजली कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। निशातपुरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया। हालांकि, दोपहर 12 बजे तक रहवासी सड़क पर डटे रहे। रहवासियों के साथ विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी चक्काजाम पहुंचे। विहिप विभाग मंत्री राजेश साहू ने बताया, राजवंश कॉलोनी से गुजरे नाले पर अतिक्रमण हो गया है। इस कारण बारिश में कॉलोनी के कई घरों में चार से पांच फीट पानी भर रहा है। यहां लगे बिजली के ट्रांसफार्मर भी पानी में आधा डूब जाता है। इस कारण करंट फैल रहा है। सोमवार रात में करंट से एक गाय मर गई। मंगलवार सुबह चार-पांच सांप भी मरे हुए मिले। कई लोगों को करंट के झटके लगे रहे। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन लोग खौफ में है।