इंदौरखरगोनदेश-विदेशमध्यप्रदेशमालवा-निमाड़मुख्य खबरे
इंदौर – खलघाट के बीच बड़ा हादसा हो गया। इंदौर से पुणे जा रही थी बस ,13 शव निकाले
मध्यप्रदेश के धार जिले में सोमवार सुबह इंदौर – खलघाट के बीच बड़ा हादसा हो गया। इंदौर से पुणे जा रही बस सुबह पौने दस बजे धामनोद में खलघाट के पास नर्मदा नदी में गिर गई। बस में महिलाओं-बच्चों समेत लगभग 40 यात्री सवार थे । अब तक 13 शव निकाले जा चुके हैं। मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना को संज्ञान में लेते हुए प्रशासन को बचाव और राहत कार्य के आदेश दिए हैं।, NDRF-की टीम मोके पर मौजूद ,प्रशाशनिक अमला बचाव कार्य में लगा हुआ है अभी भी कई लोग लापता है। बस को नर्मदा नदी से निकाल लिया गया , अभी भी कुछ लोग लापता होने की खबर है।
बस बारिश के बीच ब्रिज में ओवरटेकिंग करने में अनियंत्रित होकर पुल से गिर गई।
घटनास्थल पर लगी लोगों की भीड़।