बडवानी; नवगठित नगर परिषद ठीकरी एवं निवाली बुजुर्ग में औसत रूप से हुआ 79.73 प्रतिशत मतदान

बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। जिले में नवगठित नगर परिषद ठीकरी एवं निवाली बुजुर्ग में पार्षद पद के निर्वाचन हेतु बुधवार को 19-19 मतदान केन्द्रो पर प्रातः 7 से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ । इस दौरान दोनो नगर परिषदो में औसत रूप से 79.73 प्रतिशत मतदान हुआ है।
स्थानीय निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक श्री प्रभात कुमार वर्मा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवराजसिंह वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने दोनो नगर परिषदो में बनाये गये 19-19 मतदान केन्दो पर पहुंचकर जहॉ चल रहे मतदान का निरीक्षण किया, वहीं संबंधित एसडीएम एवं रिटर्निग अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये ।
मतदान करके लौट रहे लोगो को दिया पौधा
प्रेक्षक श्री प्रभात कुमार वर्मा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवराजसिंह वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने दोनो नगर परिषदो में बनाये गये आदर्श मतदान केन्द्रो पर पहुचकर मतदान कर लौट रहे मतदाताओं को एक-एक फल का पौधा भी वितरित किया । जिससे गुरू पुर्णिमा के अवसर पर मतदाता इन्हें अपने घर – आंगन, खेत-खलिहान में लगाकर भारतीय परम्परा का निर्वहन करते हुये पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सके ।
नगर परिषद ठीकरी में हुआ 76.66 प्रतिशत मतदान
नवगठित नगर परिषद ठीकरी में बनाये गये 15 वार्डाे के 19 मतदान केन्द्रों पर औसत रूप से ’76.66 प्रतिशत मतदान’ हुआ है, यहॉ पर मतदान करने वालो में पुरूषो का प्रतिशत 79.07 तथा महिलाओं का प्रतिशत 74.20 रहा है। इस दौरान कुल 10029 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। वोट देने वालो में पुरूषो की संख्या 5221 एवं महिलाओं की संख्या 4808 है।
नगर परिषद निवाली बुजुर्ग में हुआ 82.8 प्रतिशत मतदान
नवगठित नगर परिषद निवाली बुजुर्ग में बनाये गये 15 वार्डाे के 19 मतदान केन्द्रों पर औसत रूप से 82.8 प्रतिशत मतदान हुआ है, यहॉ पर मतदान करने वालो में पुरूषो का प्रतिशत 85 तथा महिलाओं का प्रतिशत 80.7 रहा है। इस दौरान कुल 10831 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। वोट देने वालो में पुरूषो की संख्या 5423 एवं महिलाओं की संख्या 5407 है। जबकि 1 अन्य मतदाता ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है।
चॉक-चौबंद रही व्यवस्थाऐं
नवगठित नगर परिषद ठीकरी एवं निवाली बुजुर्ग में मतदान के पूर्व समस्त मतदान केन्द्रो पर ईव्हीएम में मॉकपोल करके उपस्थित अभ्यर्थियो एवं उनके एजेंटो को दिखाया गया । तत्पश्चात प्रातः 7 बजे से मतदान का कार्य प्रारंभ किया गया । दोनो नगर निकायो में मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से संचालित हुई । एसडीएम राजपुर श्री वीरसिंह चौहान ने ठीकरी एवं एसडीएम पानसेमल सुश्री अंशु जावला ने निवाली बुजुर्ग के मतदान केन्द्रो का सत्त निरीक्षण किया । साथ ही नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर अधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति सत्त मतदान केन्द्रो पर बनाये रखी ।