
इंदौर.
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के पलासिया थाना क्षेत्र सेवा सरदार नगर में किराए में कमरे में रहकर पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने आत्महत्या कर लिया. मृतक का नाम प्रथम आर्य है. वह डॉक्टर बनने का सपना लेकर कुछ समय पहले ही बैतूल से इंदौर आया था. 4 दिन बाद उसकी NEET की परीक्षा होना थी, लेकिन वह परीक्षा से पहले ही अपने आपको असफल मान बैठा और जीवन दांव पर लगा दिया. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें उसने आत्महत्या से पहले किसी और को दोषी न ठहराते हुए खुद को ही दोषी ठहराया है. साथ ही उसने किसी को भी परेशान न करने की बात भी लिखी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं मामले की जांच शुरु कर दी गई है.