बड़वानी

खेतिया पुलिस ने जब्त की चोरी की मोटरसाइकिल, आरोपी गिरफ्तार

खेतिया। राजेश नाहर।
पुलिस थाना खेतिया के क्षेत्र में चोरी गई मोटरसाइकिल की रिपोर्ट दर्ज होने पर जिला पुलिस अधीक्षक दीपक जी शुक्ला,SDOP श्री रोहित अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खेतिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई जिसमें मोटरसाइकिल को ढूंढते हुए चोरी के आरोपी गिरफ्तार किए गए ।
थाना प्रभारी सीएस बघेल के अनुसार दिनाँक 4जुलाई22 को भगवान पितांबर कापड़ी निवासी तराड़ी,थाना शहादा महारास्ट्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी उसकी मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स MH18 T 1804 गिरधर पिता सीताराम सूर्यवंशी निवासी खेतिया को चलाने के लिए दी थी 1 जुलाई 22 को गिरधर खेतिया पानसेमल रोड पर मोटरसाइकिल खड़े कर अपने खेत की ओर चले गया, खेत से लौटा तो उसे मोटरसाइकिल दिखाई नहीं दी तब वह फरियादी को लेकर खेतिया थाना का रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस खेतिया ने प्रकरण157/2022,धारा 179 पंजीबद्ध कर अधिकारियों को सूचना देते हुए एक टीम गठित की जिसके चलते तुकाराम पिता मछिंदर उम्र 27 वर्ष व महेश पिता दरबार उम्र 17 वर्ष 11 माह निवासी असली तहसील शिरपुर जिला धुलिया महारास्ट्र को गिरफ्तार कर खेतिया लाया गया उनसे मोटरसाइकिल जप्त की गई जिसकी कीमत लगभग ₹22000 हैं दोनों ही आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सीएस बघेल सहायक उप निरीक्षक कैलाश चौहान, सहायक उप निरीक्षक अनिल पाटिल, आरक्षक विकास सेन,आर. योगेश पाटिल ,आर.हेमंत मंडलोई ,आर.अनुराग यादव व आर. शिवराज की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!