सेंधवा की आठ सहकारी संस्थाओं को नोटिस, हो सकती है बडी कार्रवाई

सेंधवा।
सेंधवा की आठ सहकारी संस्थाओं को लेखा वर्ष समाप्ति के दो माह की अवधि में वित्तीय पत्रक संपरीक्षक को उपलब्ध न करवाने पर सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं सुरेश सांवले ने अंतिम शोकाज नोटिस जारी किया गया है। इसमें 20 जुलाई को स्पष्टीकरण के साथ प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर अध्यक्ष को पद से निर्हित करने एवं वैतनिक कर्मचारी के विरुद्ध 50 हजार रुपये की शास्ति अधिरोपण करने की चेतावनी दी है।
जानकारी के अनुसार जिन सहकारी संस्थाओं को नोटिस जारी किया गया है, उसमें राजीव गांधी सहकारी संस्था सेंधवा, जयभारत सहकारी संस्था सेंधवा, जयभारती सहकारी संस्था सेंधवा, महालक्ष्मी सहकारी संस्था सेंधवा, श्यामा सहकारी संस्था सेंधवा, महिला प्राथमिक सहकारी संस्था सेंधवा, जय लक्ष्मी महिला सहकारी संस्था सेंधवा, मां मथुरा महिला सहकारी संस्था सेंधवा को अंतिम शोकाज नोटिस जारी किया गया है। संस्थाओं के अध्यक्ष वैतनिक कर्मचारी को 20 जुलाई को सप्रमाण सहित सहायक पंजीयक कार्यालय में सुबह 11 बजे उपस्थित होना होगा।