इंदौरमुख्य खबरे

ACP पर हमला, पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ी:इंदौर में बदमाशों ने एक्टिवा सवार पति-पत्नी को भी पीटा, चाकू मारकर चेन लूटी

इंदौर के लसूड़िया इलाके में गश्त कर रहे ACP (असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस) और ड्राइवर के साथ सड़क पर हंगामा कर रहे 5 युवकों ने अभद्रता की। सूचना के बाद जब यहां पुलिस की एफआरवी पहुंची तो उसमें मौजूद सिपाहियों के साथ मारपीट की। ACP के ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शासकीय काम में बाधा डालने और विवाद करने के मामले में केस दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक सभी युवक लसूड़िया इलाके में पार्टी मनाने आए थे। जिसके बाद वह सड़क पर हंगामा करने लगे। पुलिस ने उनके वाहन भी जब्त किए हैं।

पांच युवकों को किया गिरफ्तार
TI संतोष दूधी के मुताबिक लभी पुत्र सीके खरे निवासी भवानीपुर कॉलोनी, करण पुत्र स्वरण सिंह धारीवाल निवासी अजय बाग कॉलोनी, मुवेद सिंह पुत्र दिनेश कृष्णकुज कॉलोनी खंडवा रोड,देव पुत्र हेमन्त चौहान निवासी अन्नपूर्णा रोड और अमित पुत्र मनोज परमार निवासी प्रिकांको कॉलोनी, जेके लसूडिया चौराहे पर रात में हंगामा कर रहे थे। रात में थाने ले जाने के बाद सभी की जमकर ख़ातिरदारी की गई।
इंदौर में बीती रात नशे में धुत युवकों ने सीरियल लूट की वारदात को अंजाम दिया। नशेड़ी युवकों ने एक युवक को चाकू मारकर उससे सोने की चेन लूटने के बाद एक निगमकर्मी से मारपीट कर उसे भी लूट लिया। इसके बाद आरोपियों ने एक्टिवा पर जा रहे पति-पत्नी पर भी हमला किया और इलाके में पथराव कर घरों के बाहर खड़े कई वाहनों के कांच फोड़ दिए। इस मामले में दो थानों का बल मौके पर पहुंचा। बाद में मल्हारगंज थाने में नशेड़ी युवकों के खिलाफ मारपीट, लूट व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबकि घटना वृंदावन और पेनजॉन कॉलोनी की है। यहां रात में नगर निगम में काम करने वाले नितिन चिंतामण एक कार्यक्रम में शामिल होने रघुवंशी धर्मशाला गए थे। यहां अमन चिकना और उसके साथियों ने नितिन पर हमला कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। इसके पहले आरोपियों ने अंकित जायसवाल को चाकू मारकर उससे सोने की चेन लूट ली थी। वहीं, इलाके से एक्टिवा पर जा रहे सोनू और उसकी पत्नी पर भी हमला करने की कोशिश की। इतना ही नहीं रात में बदमाशों ने घरों के बाहर खड़े आधा दर्जन चार पहिया वाहनों के भी कांच फोड़ दिए। सूचना के बाद यहां बाणगंगा थाने के एएसआई प्रहलाद जादौन पहुंचे थे। उन्होंने घायलों से बात कर उन्हें मेडिकल के बाद थाने में केस दर्ज कराने की बात कही।
सीसीटीवी में मारपीट करते आए नजर
TI राजेन्द्र सोनी के मुताबिक बदमाश सीसीटीवी कैमरों में भी लूट और चाकूबाजी की वारदात करते दिखे हैं। बताया जाता कि है शराब पीने के बाद वह सड़कों पर निकले थे। कुछ बदमाशों की पहचान कर ली गई है। आरोपियों की तलाश में रात में ही टीमें लगा दी गई थी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!