इंदौर कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ता में चले लट्ठ,कुर्सियां फेंकी, लाठियां भांजी

इंदौर में मेयर और पार्षद के लिए बुधवार सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई। यहां चुनाव को लेकर कहीं मारपीट तो कहीं गले मिलने जैसे नजारे देखने को मिले हैं। मंगलवार रात हीरानगर इलाके में बीजेपी कार्यकर्ता और कांग्रेसियों में जमकर लट्ठ चले। एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी गईं।
हीरानगर में फेंकी कुर्सियां
एडीशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी के मुताबिक रात में गौरीनगर में बीजेपी के चुनाव कार्यालय पर कांग्रेसियों ने घुसकर मारपीट की थी। रात करीब साढ़े 12 बजे कांग्रेसी इकट्ठा होकर भाजपा कार्यालय पहुंचे और अपशब्द कहने लगे। भाजपाइयों ने जाने का कहा तो वे भीतर घुस गए और लट्ठ से हमला कर दिया। इतनी ही नहीं इस दौरान जमकर कुर्सियां भी एक-दूसर पर फेंकी गईं।
लोधीपुरा में भी मारपीट
वोटिंग के दौरान विधानसभा चार के लोधीपुरा वार्ड-69 में कांग्रेस प्रत्याशी शिखा मधुसुधन के समर्थक सुनील सोलंकी के साथ मतदान केंद्र में मारपीट की गई। आरोप है कि विधायक मालिनी गौड के बेटे एकलव्य के समर्थकों ने उन्हें पीटा है। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने मारपीट का वीडियो बना लिया। वीडियो में नजर आ रहा है कि किस प्रकार से सुनील को जमीन पर पटक-पटककर पीटा जा रहा है। मामले में गुस्साए कांग्रेसी कार्यकर्ता छत्रीपुरा थाने पहुंचे और हंगामा किया। मेयर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने भी आवेदन दिया है।