सेंधवा। मानव सेवा समिति ने पलसूद जाकर करवाया 25वां नेत्रदान

सेंधवा। जिले के पलसूद में शुक्रवार को श्रीमती दोपर्ती पति हिरालाल वर्मा उम्र 55 वर्ष का निधन हो गया।
परिजनों ने नेत्रदान करने के लिए पलसूद के मेडिकल ऑफिसर डॉ मंडलोई से संपर्क किया। डॉ. मंडलोई ने सीएचएमओ सुरेखा जमरे को नेत्रदान की सूचना दी। सीएचएमओ ने रोटरी क्लब के पूर्व सचिव डॉक्टर पहाड़िया और सामाजिक कार्यकर्ता अजित जैन को अवगत कराया। अजीत जैन ने सेंधवा के मानव सेवा समिति के निलेश जैन को सूचना दी। निलेश जैन ने तत्काल नारायणदास हॉस्पिटल के डॉ. आकाश पालीवाल से संपर्क किया। इसके बाद मानव सेवा समिति सेंधवा के सदस्यों ने सेंधवा से 20 किलोमीटर दूर पलसूद पहुंचे। यहां डॉ आकाश पालीवाल और टीम द्वारा दोपहर 12 बजे मृतक द्रोपदी वर्मा का नेत्रदान कर कार्निया निकाले गए। यह कार्निया इंदौर के एमके इंटरनेशनल आई बैंक इंदौर जायेंगे। जहां कार्निया 2 जरूरतमंद लोगों को लगाए जाएंगे। बता दे कार्निया निकालने के लिए उपयोग में आने वाला किट शहर की श्री कमलादेवी हजारीलाल ट्रस्ट की ओर से नारायणदास हॉस्पिटल में उपलब्ध कराया गया है। मानव सेवा समिति के महेंद्र परिहार ने बताया कि समिति का यह 25 वा नेत्रदान था। द्रोपदी वर्मा की आखों से दो लोगांे की आखों की रोशनी मिलेगी। मानव सेवा समिति के निलेश जैन ने आसपास के गांव और शहर के सभी समाज प्रमुखों से अपील की है कि समाज में किसी भी जगह गमी हो जाने पर मानव सेवा समिति के मोबाइल नंबर 9425094501 पर संपर्क करे। हमारी टीम परिवार को नेत्रदान के लिए प्रेरित करेगी। आज इस अवसर पर पलसूद के तुकाराम वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, रवि वर्मा, नारायणदास हास्पीटल के डॉ आकाश पालीवाल, रोहित आर्य, विकास सेनानी, ग्यारसीलाल आदि मौजूद रहे।