धारमुख्य खबरे

धार आबकारी सरदारपुर व मनावार में की कार्रवाई।अवैध मदिरा परिवहन के विरुद्ध धारा 34(2) में दर्ज किया। धार।

धार आबकारी सरदारपुर व मनावार में की कार्रवाई।अवैध मदिरा परिवहन के विरुद्ध धारा 34(2) में दर्ज किया।

धार

जिला में अवैध शराब को लेकर कार्रवाई की जा रही है वही कलेक्टर प्रियंक मिश्र के आदेशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन में तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी नागेंद्र सिंह जादौन के नेतृत्व में अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही हेतु वृत सरदारपुर में ग्राम सातसुई में बोलेरो वाहन क्रमांक MP -09-CC-7999 से अवैध रूप से परिवहन की जारही कुल 342 बल्क लीटर व्हिस्की एवं बियर मदिरा जप्त कर वाहन चालक रामलाल पिता भुर्जी निवासी रघुनाथ पुरा , जोलाना सरदारपुर के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34(1)(क) एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया। आबकारी उप निरीक्षक मुनेन्द्र सिंह जादौन द्वारा नवीन विधान हेतु निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से वीडियो आदि बनाकर की गई। जप्त मदिरा एवं वाहन की कुल अनुमानित क़ीमत लगभग रुपये 7 हजार 60,000 है। वही कार्रवाई आबकारी उप निरीक्षक मुनेन्द्र सिंह जादौन, रोहित मुकाती, आरक्षक अलप सिंह चौहान, शोभाराम बघेल , सुरेन्द्र सिंह मोहरे तथा अंकित सिंह चौहान की टीम द्वारा की गई।

मनावर के बाकानेर खेत में बने कमरे 60 पेटी पकड़ी:
आबकारी विभाग के द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान मे आबकारी वृत मनावर में अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही की गई मनावर के आबकारी उप निरीक्षक एकता सोनकर द्वारा बाकानेर बड़दा रोड पर ग्राम बड़दा में एक खेत में बने कमरे की विधिवत् तलाशी लेने पर 60 पेटी मदिरा बरामद हुई। कुल जप्त मदिरा 610.56 बल्क लीटर। है जिसकी कुल कीमत लगभग 267840 रुपए आंकी गई हे। उक्त मदिरा कब्जे आबकारी लिया जाकर मौके से फरार अज्ञात आरोपी के विरुद्ध विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) एवं धारा 34(2) के तहत विधिवत् कार्यवाही कर प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर प्रकरण विवेचना में लिया गया उक्त कार्यवाही में व्रत मनावर के आबकारी मुख्यआरक्षक नारायण सिंह भवलकर , आरक्षक संजय मानसरे का विशेष सहयोग रहा।

24 गते की पेटियो में बोल्ट सुपर स्ट्रांग बियर विदेशी मदिरा के 576 केन 500 एमल, 27 गत्ते की पेटी में देसी प्लेन मदिरा के 1350 पाव एवं 04 गत्ते की पेटी में मैकडॉवेल’नंबर 1 व्हिस्की के 192 पाव एवं 02 गत्ते की पेटी में गोवा व्हिस्की विदेशी मदिरा के 100 पाव 02 गत्ते की पेटी में रॉयल स्टैग व्हिस्की विदेशी मदिरा के 24 बोतल
(6) एक गत्ते की पेटी में बैगपाइपर व्हिस्की विदेशी मदिरा के 12 बोतल बरामद हुई।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!