धारमुख्य खबरे

70 हजार स्क्वेयर फीट में पंडाल दस हजार लोगों कि बैठने की तैयारी गडकरी-यादव करेंगे लोकार्पण।

130 स्कूल बस जायेगी सभा मे,सभा मे बैठने के लिए की पूरी तैयारी जिला अध्यक्ष नीलेश भारती ने देखी व्यवस्था।

आशीष यादव धार

उज्जैन-बदनावर के बीच 1352 करोड़ रुपए की लागत से बनी फोरलेन का लोकार्पण गुरुवार को होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 11:40 बजे हेलीकॉप्टर से बदनावर पहुंचेंगे। 69.1 किलोमीटर लंबी इस फोरलेन का मुख्य कार्यक्रम रतलाम रोड स्थित ओवरब्रिज के पास आयोजित किया जाएगा। दोनों नेता करीब 80 मिनट तक कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। वही दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियाँ तेज़ी से जारी हैं। यह दौरा उज्जैन-बदनावर हाईवे के लोकार्पण और अन्य विकास परियोजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रमों के अंतर्गत प्रस्तावित है। लोकार्पण कार्यक्रम के लिए आयोजन स्थल पर तैयारियां जोरों पर हैं। कार्यक्रम स्थल के भूमि स्वामी की लिखित अनुमति मिलने के बाद खेत की साफ-सफाई का काम पूरा किया जा चुका है और समतलीकरण का कार्य रोलर से किया जा रहा है। अब कार्यक्रम स्थल पर हेलीपेड और डोम बनाने का काम शुरू किया जाएगा। वही केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, जिला अध्यक्ष निलेश भारती, मनोज सोमानी, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, एसडीएम दीपक चौहान सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

व्यवस्था के लिए सौपा दायित्व:
अधिकारियों ने हेलीपेड, यातायात व्यवस्थाएं, वीआईपी सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग और आमजन की बैठने की सुविधाओं की विस्तार से समीक्षा की। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। बदनावर तहसीलदार सुरेश नागर ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान जनसमुदाय को कोई असुविधा न हो, इसके लिए सुगम ट्रैफिक रूट साइनेज के साथ तैयार किया जा रहा है। नगरपालिका, लोक निर्माण विभाग और पुलिस प्रशासन को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विशेष जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं और स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की भी तैयारी चल रही है, जिससे कार्यक्रम में स्थानीय सहभागिता को प्रोत्साहन मिले।

70 हजार वर्गफीट क्षेत्र में लग रहा पंडाल:
कार्यक्रम केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव की उपस्थिति में होगा कार्यक्रम स्थल लेबड़-नयागांव फोरलेन स्थित ब्रिज के पास की भूमि पर भव्य डोम और पंडाल का निर्माण कार्य रविवार को प्रारंभ हुआ। करीब 70 हजार वर्गफीट क्षेत्र में पंडाल तैयार किया जा रहा है, जिसमें लगभग 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। इसमें 100 बाय 350 फीट का मुख्य डोम और 70 बाय 200 फीट के दो अतिरिक्त पंडाल बनाए जा रहे हैं, जो सोमवार तक पूर्ण कर लिए जाएंगे लोक निर्माण विभाग द्वारा एक हेलीपेड तैयार किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री के एक ही हेलिकाप्टर से कार्यक्रम स्थल पहुंचने की बात कही जा रही है। केंद्रीय मंत्री गुरुवार सुबह 11.40 बजे यहां पहुंचेंगे। करीब 80 मिनट रुककर दोपहर 1.05 बजे रवाना हो जाएंगे।

विभाग बार ली बैठक:
एसडीएम ने विभागों की बैठक ली लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में एसडीएम दीपक चौहान द्वारा एसडीएम कार्यालय में समस्त विभागीय अधिकारियों की समन्वय बैठक ली। इसमें कार्यक्रम से जुड़ी व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और जिम्मेदारियां सौंपी गईं। बैठक में तहसीलदार सुरेश नागर भी मौजूद रहे। एसडीएम चौहान ने स्पष्ट कहा कि कार्यक्रम पूरी गरिमा और अनुशासन के साथ संपन्न होना चाहिए। इसके लिए सभी विभाग प्रमुखों को अपने-अपने दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करना होगा। उन्होंने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाएं, सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात नियंत्रण, पेयजल उपलब्धता आदि मुद्दों पर चर्चा की गई।

130 स्कूलों तो 400 फोरविलर वाहन रहगे:
आयोजन को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली वही बदनावर आयोजन को लेकर हदेयश यादव ने बताया 130 स्कूलों बसों के माध्यम से आयोजन स्थल पर लोगो को ले जाया जायेगा। वही 400 चार पहिया वाहन रहेगे जिसमे अधिकारी रहगे वही सरदारपुर 40, तो धार में 30 बसों को दिया गया वही बदनावर में 53 बसों के माध्यम से सभा स्थल पर जनता को लाया जायेगा।

राजनीतिक स्तर पर भी:
गतिविधियां तेज कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियों के साथ-साथ राजनीतिक स्तर पर भी गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में कार्यक्रम की सूचना जन-जन तक पहुंचाने और अधिकाधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सोमवार से प्रचार रथ क्षेत्रीय भ्रमण पर रवाना होगा। इसके अतिरिक्त पार्टी स्तर पर भी जनसंपर्क अभियान की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। पूर्व कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव एवं भाजपा जिलाध्यक्ष निलेश भारती ने संगठनात्मक स्तर पर सक्रियता दिखाते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों से आमंजन को कार्यक्रम में आमंत्रित करने की जिम्मेदारियां सौंपी हैं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि हर गली, मोहल्ले और वार्ड तक आमंत्रण पहुंचे। नगर परिषद अध्यक्ष मीना शेखर यादव ने भी बैठक आयोजित कर लोकार्पण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए निकायकर्मियों को निर्देशित किया है। उन्होंने कार्यक्रम को गरिमामय व व्यवस्थित बनाने के लिए नगर परिषद की ओर से सभी जरूरी तैयारियां समय पर करने के निर्देश दिए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!