मोनालिसा को अपनी फिल्म में भूमिका ऑफर करने वाले निर्देशक सनोज मिश्रा बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार

मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा (45) को दिल्ली पुलिस ने रेप केस मामले में गिरफ्तार किया है। मोनालिसा मध्यप्रदेश के महेश्वर की रहने वाली है। प्रयागराज महाकुंभ में वह माला बेचने के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसके बाद बॉलीवुड डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उसे फिल्म में काम करने का ऑफर दिया था।
इस बीच 28 साल की एक महिला ने डाइरेक्टर
सनोज मिश्रा पर रेप, हमला, अबॉर्शन कराने के लिए मजबूर करने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। पीड़िता का कहना है कि वह मिश्रा के साथ पिछले 4 साल से मुंबई में लिव-इन रिलेशनशिप में थी। पीडिता ने आरोप लगाया है कि 18 फरवरी, 2025 को डायरेक्टर उसे दिल्ली के नबी करीम इलाके में स्थित होटल शिवा ले गया। वहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। उसे 3 बार जबरन गर्भपात करवाने के लिए मजबूर किया गया। बाद में जब उसने शादी करने का वादा पूरा नहीं किया, तो पीड़िता ने मामला दर्ज कराया है। जांच के दौरान पुलिस ने यूपी के मुजफ्फरनगर से अबॉर्शन से जुड़े मेडिकल दस्तावेज भी बरामद किए हैं।
पीड़िता का कहना है कि झांसी से सनोज मिश्रा उसे रिसॉर्ट ले गया। यहां नशीला पदार्थ खिलाकर रेप किया। यही नहीं, वीडियो-फोटो भी बना लिए। धमकी दी कि अगर विरोध किया, तो सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगा।
इसके बाद उसने शादी का झांसा देकर कई बार अलग-अलग जगह बुलाकर रेप किया। उसे फिल्मों में काम दिलाने का लालच भी दिया। इसी उम्मीद में वह मुंबई आ गई और सनोज के साथ रहने लगी। इस दौरान उसने कई बार मारपीट भी की। पीड़िता का आरोप है कि सनोज ने 3 बार गर्भपात भी कराया। फरवरी, 2025 में उसे छोड़ दिया।