मुख्य खबरेसेंधवा

धुलंडी पर छाया रहा रंग-गुलाल का खुमार, एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाया

बच्चों सहित बड़ों ने किया एक-दूसरे को रंगों से सराबोर, रंगपंचमी तक रहेगी धूम

सेंधवा। रमन बोरखड़े। होली के दूसरे दिन शुक्रवार को शहर में धुलण्डी का पर्व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया।फ धुलंडी पर्व के दौरान शहरवासियों ने एक-दूसरे के घरों में जाकर एक दूसरे को होली पर्व की बधाईयां देते हुए रंग व गुलाल लगाई। इस दौरान एक दूसरे ने मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया।
धुलेंडी पर शुक्रवार सुबह से शाम तक शहर में जमकर रंग बरसा। विभिन्न चौक-चौराहों सहित प्रमुख मार्गों और कॉलोनियों में बच्चों, बड़ों और युवाओं की टोलियां एक-दूसरे को रंग से सराबोर करती दिखी और होली की बधाई दी। युवा वर्ग ने जहां मस्ती और ठहाकों के बीच धुलेंडी का मजा लिया, वहीं छोटे बच्चों ने पिचकारी से रंग बरसाते लुत्फ उठाया। डॉक्टर एसोसिएशन सदस्यों ने भी सामूहिक रूप से होली खेली। इस दौरान डॉ. अनूप सक्सेना, डॉ. गिरीश कानूनगो, डॉ. विनोद कदम, डॉ. अतुल शाह, डॉ. पटेल सहित अन्य मौजूद रहे।

अलर्ट रहा प्रशासन-
धुलेंडी को लेकर प्रमुख चौराहों पर पुलिस प्रशासन
तैनात नजर आया। वहीं पुलिस द्वारा गश्त कर व्यवस्था का जायजा लिया गया। धुलेंडी को लेकर शहर के सिनेमा चौराहा, संत विनोबा मार्ग, निवाली रोड, मोतीबाग चौक और सदर बाजार क्षेत्र में लगी रंगों की दुकानों पर जमकर रंगों की बिक्री हुई। सुबह से ही रंगों की दुकानों पर खरीदारी के लिए बच्चों सहित बड़ों की खासी भीड़ देखी गई।

पार्टियों में हुई धूम
धुलेंडी पर युवाओं और सामाजिक व व्ययसायिक वर्ग के सदस्यों ने 12 बजे तक शहर में रंगों से एक-दूसरे को रंगा। वहीं दोपहर बाद विभिन्न समूहों द्वारा पूर्व से तय स्थानों पर पहुंचकर पार्टियां मनाते हुए धूम की। विभिन्न परिवारों ने भी एकत्र हो पार्टियों का आयोजन कर खुशियां मनाई। ग्रामीण क्षेत्रों में भी होली की धूम रही। एबी रोड स्थित जामनिया में युवाओं ने सूखे रंगों से होली खेली।


अग्रवाल समाज ने गमी परिवारों में रंग डाला-

अग्रवाल समाज द्वारा धुलेंडी को समाज में हुई गमी पर गमी परिवार में जाकर होली का रंग डाला गया। अग्रवाल समाज के सुनील अग्रवाल ने बताया कि समाज द्वारा होली दहन के दूसरे दिन धुलंडी पर समाज के पदाधिकारी व समाज के लोग इस वर्ष समाज में हुई गमी परिवार में जाकर होली का पहला रंग डाला गया। समाज के 19 परिवारों में गमी हुई थी। समाज के लोग नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव के निवास पर भी जाकर परिजनों को होली का गुलाल लगाया। इस अवसर पर समाज के कैलाश एरन, श्यामसुंदर तायल, गिरधारी गोयल, राकेश एरन, राहुल गर्ग, सुनील अग्रवाल, सौरभ तायल, निलेश अग्रवाल, महेश गर्ग, राजेंद्र नरेडी, राजेंद्र गोयल, मुकेश मित्तल, संजय गोयल, दिलीप अग्रवाल, महेश खंडेलवाल, सुधीर मंगल मौजूद थे।


सूखे गुलाल से खेली होली-

षहर के मार्निंग ग्रुप के सदस्यों ने शुक्रवार सुबह साढ़े 5 बजे से ही सूखे गुलाल के साथ होली खेली। मार्निंग वॉक पर आने जाने वाले सदस्य को गुलाल का टीका लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर रंगों की गुलाल लगाकर पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। मार्निंग ग्रुप के सदस्यों सुनील अग्रवाल ने बताया कि पानी बचाने हेतु सुखी होली खेलने का सभी से निवेदन किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!