
महिला पुलिसकर्मियों की हड्डी रोगों से संबंधित स्वास्थ्यगत समस्याओं के निदान हेतु किया गया, हड्डी व जोड़ों के फ्री चेकअप कैम्प का आयोजन।*
महिला पुलिसकर्मियों व पुलिस परिवार की महिलाओं की हड्डियों व जोड़ों की निशुल्क जांच के साथ ही दी उन्हें इनसे संबंधित रोगों से बचाव की विभिन्न टिप्स ।
इन्दौर– पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों को शारीरिक रूप से सुदृढ़ बनाने एवं उनके स्वास्थ्य व फिटनेस के साथ ही उनके परिजनों के स्वास्थ्य को भी ध्यान में रखते हुए, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में, इंदौर पुलिस द्वारा निरंतर रूप से समय-समय पर विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों आयोजन किया जा रहा है।
अति. पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्या.) इंदौर मनोज कुमार श्रीवास्तव एवं पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) इंदौर अंकित सोनी के मार्गदर्शन में, नगरीय इंदौर की महिला पुलिस कर्मियों व पुलिस परिवार की महिलाओं को हड्डियों व जोड़ों से संबंधित विभिन्न प्रकार के रोगों के संबंध में जागरूकता व जांच हेतु, डीआरपी लाइन इंदौर में, NK ऑर्थो केअर की Dr. Pravishi pingale के सहयोग से बोन एंड जॉइंट हेल्थ फ्री चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया।
शिविर में Dr. Pravishi pingale व उनकी टीम द्वारा नगरीय इंदौर में पदस्थ महिला पुलिसकर्मियों व पुलिस परिवार की महिलाओं की हड्डियों व जॉइंट की सेहत जांच की गई तथा सभी को बढती उम्र के साथ होने वाले हड्डी रोगों के संबंध में जागरूक करते हुए, कैसे इनसे बचा जाए आदि की जानकारी दी और सभी को उचित परामर्श भी दिया गया।
साथ ही महिला पुलिसकर्मियों को अपने स्वास्थ्य को अच्छा रखने के लिए हेल्थी लाइफ स्टाइल अपनाने के लिए कुछ जरूरी टिप्स भी दिए।