सेंधवा। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी इंस्पायर अवार्ड में एग्रीकल्चर मॉनिटरिंग सिस्टम का हुआ चयन

सेंधवा। सरस्वती विद्या मंदिर की अटल टिकरिंग लेब ने एक ओर अवार्ड अपने नाम किया है। अटल टिकरिंग लेब इंचार्ज श्री अनिल सिंगोरिया ने बताया कि विद्यालय के छात्र हरिओम बोरसे ने अटल टिकरिंग लेब में इनोवेटिव मॉडल एग्रीकल्चर मॉनिटरिंग सिस्टम बनाया था, जो विज्ञान प्रतियोगि की इंस्पायर अवार्ड मानक में चयनित हुआ है। मॉडल के चयन की खबर से पूरे विद्यालय परिवार में खुशियां की लहर दौड़ पड़ी। चयनित होने पर 10 हजार की राशी इनाम में दी गई।
क्या है प्रौद्योगिकी इंस्पायर अवार्ड मानक
प्रेरित अनुसंधान के लिए विज्ञान की खोज में नवाचार योजना भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है। डी. एस. टी. स्वायत्त निकाय नैशनल इनोवेशन फाउंडेशन इंडिया के साथ मिलकर कार्यान्वित किए जा रहे मिलियन माइंड्स ऑगमेटिंग नेशनल एस्पिरेशंस एंड नॉलेज का उद्देश्य 10-15 वर्ष की आयु के छात्रों और कक्षा 6 से 10 में पढ़ने वाले छात्रों को प्रेरित करना है। इस योजना का उद्देश्य स्कूली बच्चों में रचनात्मकता और नवीन सोच की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान और सामाजिक अनुप्रयोगों में निहित दस लाख मूल विचारों व नवाचारों को लक्षित करना है।
क्या है एग्रीकल्चर मॉनिटरिंग सिस्टम
एग्रीकल्चर मॉनिटरिंग सिस्टम पौधे की सम्पूर्ण मॉनिटरिंग करता है। पौधे की आवश्यकता अनुसार उसे स्वतः पानी देता है। साथ ही मिट्टी की आद्रता को बताने का कार्य करता है। साथ ही खादों की जानकारी देता है कि कौन सा खाद की पौधे को आवश्यक है। यह सारा कार्य एक सेंसर के माध्यम से होता है, जिसकी पूरी जानकारी फोन में एप्लिकेशन की माध्यम से एकत्रित होती है।
छात्र की इस उपलब्धि पर विवेकानंद शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ. गिरीश कानूनगों सदस्य श्री राधेश्याम शर्मा, श्री मोहन जोशी, प्राचार्य श्री मुकेश पाटील व विद्यालय के दीदी आचार्य ने भैया का सम्मान कर हर्ष व्यक्त किया।