रंगभरी एकादशी पर अंजनि मातृशक्ति की ओर से विद्याधाम पर फाग की धूम
फाग का त्योहार उत्साह और उमंग को बढ़ाता है।

रंगभरी एकादशी पर अंजनि मातृशक्ति की ओर से विद्याधाम पर फाग की धूमइं
इदौर विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य में मां अंजनि मातृशक्ति मंडली द्वारा सोमवार को रंगारंग फाग महोत्सव का आयोजन रंगभरी एकादशी के उपलक्ष्य में धूमधाम से किया गया।
स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने कहा कि फाग का त्योहार उत्साह और उमंग को बढ़ाता है। राधा और कृष्ण भी फाग महोत्सव में नृत्य करने से प्रसन्न होते हैं। उनकी प्रसन्नता की हमारा प्रमुख लक्ष्य होना चाहिए। मंडल की ओर से कीर्ति शर्मा, सीमा अग्रवाल, सरस्वती शर्मा तृप्ति पाराशर एवं सविता सोनी के साथ सैकड़ों बहनों ने मां पराम्बा के साथ गुलाल और 151 किलो फूलों से फाग का आनंद लिया। राधा-कृष्ण बनकर आई सखियों ने मनोहारी भजन प्रस्तुत किए और सैकड़ों बहनों ने नाचते-गाते हुए पूरे उल्लास के साथ इस उत्सव का आनंद लिया। करीब तीन घंटे तक चले इस महोत्सव में सखियों का उत्साह निरंतर बढ़ता ही गया। मयूर नृत्य में भी बहनों ने उत्साह से भाग लिया।