इंदौर

चेन स्नैचिंग करने वाला शातिर लुटेरा, पुलिस थाना अन्नपूर्णा की गिरफ्त में

आरोपी के कब्जे से लूटी चेन व घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त ।*

इंदौर-  फरियादी सुलेखा जैन पति प्रदीप जैन उम्र 70 साल निवासी 159 वी नेमी नगर जैन कोलोनी इंदौर द्वारा थाने पर रिपोर्ट लेख कराई कि अन्नपूर्णा विद्या मंदिर के पास नेमी नगर जैन कालोनी इंदौर पर मोटर सायकल सवार दो अज्ञात व्यक्तियो ने मेरे गले मे पहनी सोने की चेन झपट कर ले गए। फरियादी की रिपोर्ट से थाना अन्नपूर्णा पर अपराध क्रमांक 68/2025 धारा 304(2) बीएनएस का पंजीबध्द किया गया।

घटना की गंभीरता व संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा आरोपियों की पतारसी कर गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया गया। जिसके पालन मे पुलिस उपायुक्त ज़ोन-04  ऋषिकेश मीणा व अति.पुलिस उपायुक्त ज़ोन-04  आनंद यादव द्वारा दिए निर्देशानुसार एसीपी अन्नपूर्णा  शिवेंदु जोशी ने कार्य योजना तैयार कर, थाना प्रभारी अन्नपूर्णा निरीक्षक अजय कुमार नायर के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही हेतु प्लान तैयार किया जाकर टीम का गठन कर पतारसी हेतु लगाई गई।

अज्ञात आरोपीगणो की तलाश टीम द्वारा करीबन 500 सीसीटीवी कैमरे की विडियो फुटेज देखी गयी आरोपी काफी चतुर चालाक किस्म के होकर बाणगंगा क्षेत्र मे पहुचकर आरोपियो द्वारा पहने हुए कपड़े बदलकर अपनी पहचान छुपाने का प्रयास किया गया फुटेज के आधार एवं सायबर तकनीकी एवं मुखबीर की सूचना पर आरोपी के मसुंबे को विफल करते हुए त्वरित कार्यवाही कर एक *आरोपी भागवत उर्फ आशीष राजपूत उम्र 20 साल निवासी ग्राम सुकरास थाना कन्नौद जिला देवास हाल पता गौरी नगर इन्दौर* को गिरफ्तार कर आरोपी से पूछताछ में घटना कारित करना स्वीकारा। आरोपी आशीष के कब्जे से फरियादी से झपटी गई चैन व घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त की गई। प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
प्रकरण मे अन्य आरोपी अंकित निवासी नई बस्ती ललितपुर (उ.प्र.) फरार है जिसकी तलाश जारी है।

कार्यवाही मे थाना प्रभारी अन्नपूर्णा अजय कुमार नायर व उनकी टीम के सउनि कमल चौहान, प्रआर 1066 जितेन्द्र, आर. 870 ऋषिकेश रावत, आर. 162 राकेश, आर. विश्वेन्द्र सिंह जाट, मआर 489 दिव्या मिश्रा व साईबर सेल आर. गौरव परमार जोन-04 की अहम भूमिका रही।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!