इंदौरखेल जगत

प्रकाश सोनकर व सुरेश ऐरन स्मृति अ.भा. फुटबॉल स्पर्धा

आदिवासी-ए की सडनडेथ में रोमांचक जीत

प्रकाश सोनकर व सुरेश ऐरन स्मृति अ.भा. फुटबॉल स्पर्धा

यंग आदिवासी ने बिखेरा जलवा

आदिवासी-ए की सडनडेथ में रोमांचक जीत

इन्दौर। स्पर्धा संयोजक भारत मथुरावाला ने बताया कि सेंट्रल जिमखाना क्लब की मेजबानी में आयोजित प्रकाश सोनकर व सुरेश ऐरन स्मृति 30वीं अ.भा. मोयरा गोल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा के मुख्य दौर का आगाज रविवार से हजारों दर्शकों की मौजूदगी में हो गया है। मुख्य दौर के प्रारंभिक दौर के मुकाबले में यंग आदिवासी इंदौर ने सशक्त साईधाम युनाइटेड महू को टाईब्रेकर में 4-2 से हराकर प्रभावी जीत हासिल की। वहीं आदिवासी-ए ने दिन के दूसरे रोमांचक मुकाबले में सडनडेथ में डे बोर्डिंग महू को 4-3 से पराजित किया।

Oplus_16908288

स्पर्धा संयोजक भारत मथुरावाला ने बताया कि मोयरा सरिया, खेल विभाग व नगर पालिक निगम इंदौर के सहयोग से आयोजित की जा रही इस स्पर्धा में मुख्य दौर के आगाज के साथ ही दर्शकों के संख्या में भी अत्यधिक इजाफा हुआ और रविवार को खेले गए पहले मुकाबले में इन्दौर व महू क्षेत्र की सशक्त टीम साइधाम युनाइटेड के समक्ष यंग आदिवासी की चुनौती थी। मैच की शुरुआत से ही तेज गति का खेल देखने को मिला। दोनों ही टीम ने कई शानदार मूव बनाए, लेकिन उच्च स्तर के खेल के बावजूद पहला हॉफ गोलरहित रहा। दूसरे हॉफ में भी दर्शकों को अटैकिंग खेल की दावत मिली, कभी यंग आदिवासी तो कभी साईधाम युनाइटेड हमले बोल रही थी। लेकिन दोनों टीम के सशक्त डिफेंस के कारण इस मैच में कोई मैदानी गोल नहीं हो सका। नतीजे के लिए टाईब्रेकर का सहारा लेना पड़ा। इसमें यंग आदिवासी के गोलकीपर ने दो सुंदर बचाव करते हुए अपनी टीम को टाईब्रेकर में 4-2 से जीत दिलाकर अगले दौर में पहुंचा दिया।

Oplus_16908288

पहले मैच के समान दूसरे मैच की कहानी भी लगभग एक जैसी ही रही, इन्दौर की आदिवासी-ए क्लब ने डे बोर्डिंग महू के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया। आदिवासी-ए के खिलाड़ियों ने छोटे-छोटे पासों के जरिए सुंदर खेल का प्रदर्शन किया, डे बोर्डिंग महू की टीम ने भी हर हमले का बखूबी पलटवार किया। उच्च स्तर के खेल के बावजूद पहला हॉफ गोल रहित रहा। दूसरे हॉफ में भी दोनों टीमों ने जोरदार खेल दिखाया और मैच में कोई मैदानी गोल नहीं कर पाई। मैच के नतीजे के लिए टाईब्रेकर का सहाना लेना पड़ा, जिसमें दोनों टीमों 3-3 पेनल्टी कर बराबरी पर रही। इसके बाद सडनडेथ के तहत परिणाम निकाला गया जिसमें आदिवासी-ए के खिलाड़ी ने गेंद को गोल पोस्ट में डाल दिया, लेकिन डे बोर्डिंग की पेनल्टी को आदिवासी-ए के गोलकीपर ने रोक दी और टीम को 4-3 से जीत दिला दी। दिल की धड़कने रोक देने वाले इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के रोमांचक खेल ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। मैच देखने के लिए लगभग 8 हजार दर्शक स्टेडियम में उपस्थित थे।

आज मैचों के दौरान विष्णु गोयल, मोहन कप्तान, राजेश शिरोड़कर ने परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। अतिथियों का स्वागत भारत मथुरावाला, के.के. गोयल, महेश दलोद्रा, जितेन्द्र गर्ग, विष्णु बिंदल, अरविन्द तिवारी, संजय विजयवर्गीय, मनोहर मस्ताना, अतुल अग्रवाल, रमेश खंडेलवाल, बी.के. गोयल, रविंद्र राठी, पवन सिंघल, अजय रांवका, अज्जू बडजात्या, मनीष मित्तल, जमना सिलावट, नारायण खरबड़ीकर, शेख हमीद ने किया।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!