गणपति घाट कि नई सड़क पर दो कारों में भिड़ंत, करीब 17 लोग हुए घायल
5 एम्बुलेंस कि मदद से घायलों को भेजा अस्पताल , दों थानों कि पुलिस मौके पर पहुंची

धार/ गुजरी।
राऊ -खलघाट फोरलेन इंदौर से आने वाली नई सड़क पर देर रात करीब 1 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया । दो कारों में आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई । हादसे में करीब 15 से अधिक लोग घायल हुए। जिन्हें पांच एंबुलेंस की मदद से मानपुर एवं धामनोद अस्पताल भेजा गया । सभी घायलों को इंदौर रेफर किया गया। वहीं मौके पर तुरंत धामनोद एवं मानपुर पुलिस पहुंची ।
जानकारी अनुसार इंदौर की तरफ से आ रहे दोनों वहां गणपति घाट की नई सड़क से धामनोद की तरफ जा रहे थे । ग्राम पलाश माल में अंडरपास के 200 मिटर आगे जाकर एक तूफान एवं इनोवा कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। दोनों कारों में सवार लोगों को ग्रामीणों की मदद से वाहनों से बाहर निकाला गया । ग्रामीणों द्वारा तुरंत पुलिस एवं एंबुलेंस को सूचना दी गई ।जिसके बाद लगातार 108 एंव टोल एंबुलेंस ने पहुंचकर घायलों को मानपुर एवं धामनोद अस्पताल ले जाएगा । धामनोद एवं मानपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को भेज कर क्रेन की मदद से सड़क से वाहनों को हटाकर यातायात चालू किया गया । वहीं मानपुर अस्पताल में पदस्थ डाक्टर कांची गुप्ता ने बताया कि गणेश घाट पर रात को हुए एक्सीडेंट में करीब 15 घायलों को 108 एम्बुलेंस से मानपुर अस्पताल लाया गया। जहां सभी घायलों का उपचार कर इंदौर रैफर किया गया ।