बड़वाह। नहर के पास से बावड़ीखेड़ा के पूर्व सरपंच पति लापता…नहर में कूदने की आशंका…पुलिस सहित गोताखोरों की लगातार सर्चिंग जारी…

कपिल वर्मा बड़वाह। बावड़ीखेड़ा पंचायत के पूर्व सरपंच पति 42 वर्षीय विनोद उर्फ गुलाबसिंह पिता कड़वा मंडलोई के सोमवार दोपहर से महेश्वर रोड स्थित नहर के पास से लापता हैं। नहर के एप्रोच रोड़ पर विनोद का दो पहिया वाहन, मोबाईल और चप्पल मिली है। अंदेशा है कि वे नहर में न डूब गए हो।
इसी को आशंका के चलते पिछले चार घंटे से नावघाट खेड़ी के गोताखोर उन्हें नहर में तलाश रहे हैं। पूर्व सरपंच प्रतिनिधी के लापता होने की सूचना पर नहर किनारे सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई हैं। घटना की जानकारी मिलने ही थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर भी अपने अमले के साथ मौके पर डटे हुए है।
थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने बताया कि गुलाबसिंह उर्फ विनोद पिता कड़वा जी मंडलोई के परिवार ने सूचना दी कि यह कही घर से जाने का कह कर निकले थे। उसके कुछ देर बाद नहर के किनारे उनकी मोटर साइकल, चप्पल व मोबाइल मिला हैं। घर वालों के यह अंदेशा है किसी कारण से वह नहर में न कूद गए हो या या घटना दुर्घटना ना हो गई हो। घर वालों की सूचना पर उनकी गुम इंसान कायम किया हैं।
व गोताखोरों पुलिस होमगार्ड की टीम व सभी ग्रामवासियों की मदद से उनकी नहर के पानी में तलाश की जा रही हैं। साथ ही नहर में पानी अधिक होने से ओंकारेश्वर नहर के प्रबंधन से बात कर पानी कम करवाया गया व लगातार तलाशने का प्रयास किए जा रहे हैं।