मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा। सीवरेज योजना के घटिया कांक्रीटीकरण पर समिति सदस्यों ने जताया असंतोष, कांक्रीटीकरण का सैंपल लेकर कराएंगे जांच

नपाध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने भी जताई नाराजगी, मरम्मत के लिए किया गया कांक्रीट उखड़ने से कार्य की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है।

सेंधवा। रमन बोरखड़े। नगर में सीवरेज योजना के तहत किए जा रहे कार्य को लेकर सीवरेज योजना शिकायत निवारण समिति सदस्यों ने असंतोष जाहिर किया है। सीवरेज कार्य के बाद रोड मरम्मत के कार्य से सदस्यों ने असंतुष्टि जताई है। सीवरेज योजना के अंतर्गत गठित शिकायत निवारण समिति की बैठक नपा कार्यालय में मंगलवार दोपहर 3 बजे आयोजित की गई । सीवरेज योजना शिकायत निवारण समिति की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें नगर के रोड को डेमेज कर सीवरेज लाइन डालने के बाद रोड मरम्मत के दौरान जो सीमेंट कांक्रीट डाली जा रही हैं, उससे समिति पूर्ण रूप से संतुष्ट नहीं है। मरम्मत के लिए किया गया कांक्रीट उखड़ने से कार्य की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है। समिति का कहना है कि किए गए सीमेंट कांक्रीट का कोर कटिंग कर समिति के सदस्य व अधिकारियों के हस्ताक्षर कर सील कर जी.एसआईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज इंदौर भेज कर सैंपल परीक्षण करवाया जाए। साथ ही समिति ने यह भी कहा कि इतनी बड़ी योजना का कार्य चल रहा है, पर इसकी देखरेख करने वाले अधिकारी नदारद रहते है। कोई भी अधिकारी कर्मचारी साइट निरीक्षण करते नहीं दिखा। ऐसा प्रतीत होता है कि सभी कार्य ठेकेदार ही देख रहा है। जिसकी वजह से अनियमितता व गुणवत्ताहीन कार्य हो रहा हैं। यही कारण है कि सीवरेज योजना शिकायत निवारण समिति की बैठक एक वर्ष बाद बुलाई गई है। जो बहुत चिंता का विषय है।

पाइप लाइन डालने के बाद मार्ग को दुरूस्त नहीं किया-
शिकायत निवारण समिति के सामाजिक कार्यकर्ता सुनील अग्रवाल ने कहा कि जहां कच्चे रोड पर सिवरेज कार्य किया गया है, वहां उक्त कच्चे रोड पर पाइप लाइन बिछाने के बाद जिस स्थिति में रोड था, उस स्थिति में करके देना है, किंतु पाइप लाइन डालने के बाद कच्चे सड़क मार्ग को समतल नहीं किया गया है। जिसकी वजह से कई स्थान पर गड्ढे हो गए तो कई स्थान पर पत्थर बाहर निकल गए है। जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटना घटित हो रही है । यह पूछे जाने पर कि योजना कब तक पूरी हो जाएगी? तो बताया गया कि सितंबर 25 तक योजना पूर्ण हो जावेगी।

निर्माण एजेंसी व नपा में समन्वय नहीं –
नपा उपाध्यक्ष मोहन जोशी ने कहा कि नपा आपको पूर्ण सहयोग दे रही है। किंतु निर्माण एजेंसी व नपा में समन्वय नहीं होने से स्थिति बिगड़ रही है। नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने कहा कि सीवरेज कार्य को लोग नपा का कार्य समझकर गुणवत्तापूर्ण कार्य की भावना रखते है। अच्छे कार्य करने से जनता में आपकी और हमारी अच्छी छवि जाएगी। जनता को परेशानी नहीं आनी चाहिए। अखबारों में छपने वाली खबरों को भी गंभीरता से लेना चाहिए। वह समाज का आइना होता है। बैठक में अप्रैल माह में पुनः बैठक आयोजित कर समीक्षा की जावेगी। बैठक में विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे, इसका ध्यान रखने को कहा गया है। बैठक में समिति सदस्य नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव, उपाध्यक्ष मोहन जोशी, पार्षद ललिता शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील अग्रवाल, सीएमओ मधु चौधरी, उपयंत्री सचिन अलुने, मप्र आर्बन डेवलपमेंट के अधिकारी, मेसर्स दर्शील बिल्ड कार्न के बटुक भाई सहित समिति सदस्य मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!