
दूध, डेयरी, चाय, कॉफी पर जीएसटी 5% समाप्त किए जाने हेतु वित्त मंत्री को पत्र
सांसद प्रतिनिधि ने की केंद्र सरकार से मांग
इंदौर भाजपा नेता और सांसद प्रतिनिधि डॉक्टर संतोष वाधवानी ने केंद्रीय वित्त मंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि वर्तमान जीएसटी स्लैप के अनुसार दूध और डेयरी उत्पाद पर 5% तथा चाय एवं कॉफी पर पांच प्रतिशत का जीएसटी लिया जा रहा है जबकि उपरोक्त चारों वस्तुओं को मूलभूत आवश्यकता मानते हुए इस पर जीएसटी समाप्त किया जाना चाहिए जिससे कि भारतीय नागरिकों को ग्राहक मिल सके। उल्लेखनीय है वर्तमान में जीएसटी दूध और डेयरी उत्पाद (शुद्ध दूध को छोड़कर) पर 5% – 12% चीनी, चाय, कॉफी (इंस्टेंट को छोड़कर) 5% लगाई जाती है।
डॉ संतोष वाधवानी ने बताया कि जीएसटी चार मुख्य दरों में विभाजित है:- 0%: आवश्यक वस्तुएं (जैसे अनपैक्ड अनाज, दालें आदि),5%: कुछ आवश्यक वस्तुएं और सामान्य उपयोग की चीजें,12%: औद्योगिक उत्पाद और प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ,18%: उपभोक्ता वस्तुएं और गैर-जरूरी उत्पाद,28%: लक्जरी और उच्च वर्ग की वस्तुएं।