धारमुख्य खबरे

मुंहबोला साला ही निकला हनीट्रेप का मास्टरमाइंड पुलिस की विवेचना में सामने आया नाम, आरोपी गिरफ्तार

बांधकर बनाकर रखा गया था। परिवार की और से सूचना कोतवाली पुलिस टीम को मिली थी।

आशीष यादव धार

हरदा के किसान को हनीट्रेप में फंसाने वाले मामले में जांच के दौरान चैंकाने वाली बात सामने आई है। पीड़ित किसान को बचाने आया साला राजेंद्रसिंह चैहान ही प्रकरण का मास्टर माइंड निकला हैं, पुलिस ने विवेचना के दौरान जब आरोपी कीर्ति षर्मा से पूछताछ की गई तो महिला ने बताया कि राजेंद्र चैहान ने ही किसान कपिल जाट के बारेे में जानकारी दी थी। आरोपियों ने रूपए एंठने के एवज में ही पूराशडयंत्र रचा था। शनिवार दोपहर के समय कोतवाली पुलिस ने आरोपी राजेंद्रसिंह चौहान को गिरफ्तार कर लिया हैं, थाने की कार्यवाही पूरी होने के बाद आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेष किया जाएगा।

पहले समझे मामला
दरअसल पूरा मामला कोतवाली थाना अंतर्गत इंद्रपुरी काॅलोनी का हैं, जहां पर हरदा निवासी कपिल पिता जगदीष जाट को बांधकर बनाकर रखा गया था। परिवार की और से सूचना कोतवाली पुलिस टीम को मिली थी, पुलिस टीम कपिल को तलाशते हुए काॅलोनी में स्थित मकान पर पहुंची तो आरोपी महिला ने ही सबसे पहले गेट खोला था। पुलिस की टीम ने घर की तलाशी ली, जहां पर पिछले कमरे में जमीन पर बैठे हुए दो युवक पुलिस को नजर आए। पुलिस तुरंत हरकत में आई व कपिल व राजेंद्र चौहान को आरोपियों से छुडवाया। पुलिस ने कीर्ति शर्मा, षुभदीप पिता देवीलाल, अनिल पिता बाबुलाल, सोनु पति अनिल सोनी, आकाश पिता छन्नु खत्री को गिरफ्तार किया था। प्रकरण में एक महिला आरोपी अभी फरार है।

बहन को दिलाया भरोसा, जीजा सुरक्षित
प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी सोनु के पास राजेंद्रसिंह चौहान को नंबर मौजूद था। घटना वाले दिन शाम के समय सबसे पहले कपिल धार आया था, जब कपिल को किडनैप होने की बात किसान की पत्नी को मालूम हुई तो महिला ने मदद के लिए लिए सबसे पहले राजेंद्रसिंह से ही बातचीत की। किसान की पत्नी के अनुसार आरोपी राजेंद्रसिंह उसका मुंहबोला भाई हैं, बहन को भरोसा दिलाकर आरोपी धार आया व प्लान के अनुसार जिस घर में किसान को बंधक बनाया था, वहां पर पहुंचा। साथ ही बहन को बताया कि जीजा सुरक्षित हैं, तुम रूपयों की व्यवस्था करों।

सोनु को बताई आईडी
आरोपी राजेंद्रसिंह यह बात जानता था, कि किसान के पास रूपए हैं, जिससे रूपए एंठे जा सकते है। इसी कारण सबसे पहले राजेंद्रसिंह ने फेसबुक पर आईडी की जानकारी आरोपी सोनु को दी थी, किंतु किसान कपिल ने बातचती करने में कोई ज्यादा रूचि नहीं दिखाई थी। इसके बाद कीर्ति ने दोस्ती की व मिलने के लिए धार बुलाया था।

पहले बना चश्मदीद
घटना के दौरान कपिल को बचाने के लिए राजेंद्रसिंह चौहान धार आया था, पहले पुलिस यही समझी थी कि राजेंद्रसिंह तो मारपीट व रूपए मांगने का चश्मदीद हैं, किंतु जांच में कीर्ति के बयान व आरोपी के मोबाइल में उसका नंबर सामने आने के बाद असली मास्टरमाइंड तक पुलिस पहुंची। थाना प्रभारी समीर पाटीदार के अनुसार विवेचना के दौरान यह बात सामने आई कि राजेंद्र सिंह ने ही महिला को बात करने के लिए कहा था, बयान में भी यही बात सामने आई है। इसी आधार पर राजेंद्र को भी आरोपी बनाया गया हैं।

एक नजर में मामला
कीर्ति शर्मा – फेसबुक पर दोस्ती मिलने बुलाया।
षुभदीप यादव – कीर्ति का पति बताकर धमकाया।
सोनु, आकाश, राजुबाई – मारपीट की व वीडियो बनाया।
अनिल – हॉकी व डंडे से मारा।
आकाश – रिश्तेदार राजेंद्र सिंह को लेने गया था।
राजेंद्रसिंह – किसान के बारे में जानकारी देने वाला।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!