सरकारी अस्पताल से चोरी गई मोटर सायकल मात्र 3 घंटे में बरामद

सेंधवा। शहर के सिविल अस्पताल परिसर से चोरी हुई मोटर सायकल को पुलिस ने मात्र 3 घंटे में बरामद किया। पुलिस ने चोरी की सूचना मिलने पर तत्काल शहर थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन की टीम द्वारा घटना स्थल का सीसीटीवी फुटेज चेक किया। तकनीकी साक्ष्यों को आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 60 हजार रूपये मूलरू की मोटर सायकल जब्त की। पुलिस से प्राप्त सूचना के मुताबिक
फरियादी हेमू डुडवे निवासी ग्राम ढाबा पंजरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 14 फरवरी की रात्री में मेरी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 10 एमव्हाय 1509 को कोई अज्ञात बदमाश सरकारी अस्पताल सेंधवा के बाहर पार्किंग में से चोरी करके ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन के नेतृत में गठीत टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। जिसमें टीम को एक संदेही उक्त बाइक चोरी कर ले जाते हुए देखा गया। टीम द्वारा घटना स्थल व अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से अवलोकन कर मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए। जिसमें टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उक्त मोटर सायकल सेगवी निवासी राकेश पिता सुवालाल डावर ले गया है। टीम द्वारा शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन को अवगत कराया तथा संदेही की तलाश हेतु रवाना हुए जहां टीम द्वारा आरोपी राकेश पिता सुवालाल डावर उम्र 25 साल निवासी डावरिया फल्या सेगवी थाना सेंधवा ग्रामीण को पुछताछ कर आरोपी राकेश के कब्जे से चोरी गई मोटर सायकल जब्त की गई।
थाना प्रभारी सेंधवा शहर निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा बताया कि गत रात्री सरकारी अस्पताल में ईलाज हेतु आए फरियादी हेमू डुडवे की मोटर सायकल अस्पताल परिसर से चोरी हुई थी। जिसे टीम द्वारा बड़ी ही सूझ बुझ से सीसीटीवी कैमरे चैक कर तकनीकी साक्ष्य संकलित कर चोरी गई मोटर सायकल मात्र 3 घंटे जब्त की गई।
—————————————————————————————————————————–