सेंधवा बायपास से 1 पिस्टल सहित अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार
-थाना सेंधवा ग्रामीण पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

सेंधवा। थाना सेंधवा ग्रामीण पुलिस ने अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को पकड़ा है। उसके पास से 1 पिस्टल जब्त की गई है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को मुखबिर से सूचना सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार, एसडीओपी सेधवा श्री अजय वाघमारे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सैधवा ग्रामीण निरीक्षक दिलीप कुमार पुरी द्वारा तत्काल टीम गठित की गई। टीम के साथ एबी रोड वरला ब्रिज के पास फोरलेन पर पहुंचे। यहां मुखबिर के बताए हुलिए के एक व्यक्ति को खड़ा देखा। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा। जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम विजय उर्फ राहुल पिता ऋषिराम जाट उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम जताई थाना भिवानी जिला भिवानी हरियाणा का होना बताया। जिसके पास के झोले की तलाशी लेते एक देशी पिस्टल मय मैगजीन के कीमत 20 हजार रूपये, एक रेडमी कंपनी का मोबाइल कीमती 10 हजार रुपये, एक झोला कीमती 500 रुपये कुल मश्रुका 30 हजार 500 रुपये जब्त किया। आरोपी को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया।
आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक निरीक्षक दिलीप कुमार पुरी, प्रआर 220 तरुण राठौर, आर 637 समरथ राठौर, आर 625 पंकज निर्मल, आरक्षक 554 पंकज पुरोहित साइबर सेल प्रआर योगेश पाटिल की विशेष भूमिका रही।