खरगोनविविध

खरगोन में ड्रोन द्वारा सर्चिंग, भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त

जहरीली शराब एवं महुआ लहान को जलाशय के समीप नष्ट करने से जलजीव तथा पशु-पक्षी हो सकते हैं प्रभावित!

खरगोन जिले की नवागत कलेक्टर भव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा के आदेश पर एवं सहायक आयुक्त आबकारी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में जिले के आबकारी बल, पुलिस एवं राजस्व के संयुक्त दल द्वारा अतिसंवेदनशील महेश्वर के ग्राम सोमाखेड़ी एवं कसरावद के ग्राम भीलगांव में अवैध मदिरा के विरुद्ध संयुक्त अभियान चलाकर ड्रोन कैमरे के सहायता से अवैध मदिरा के ठिकानों को चिन्हित कर दबिश दी । जिसमें 985 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई एवं 16700 किलोग्राम महुआ लहान सैंपल लेकर जलाशयों के किनारे नष्ट कर दिया। आबकारी दल द्वारा शराब तथा लहान नष्टिकरण की प्रक्रिया में स्वच्छता नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ाई गयी साथ ही भारी मात्रा में जहरीली शराब तथा महुआ लहान जलाशयों के आसपास बहाने से न केवल जल प्रदुषित होगा बल्कि जल-जीव ओर पशु-पक्षी इस जल को पीकर बिमारी हो सकतें हैं।

जब्त मदिरा एवं महुआ लहान का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 21 लाख रुपए 

संयुक्त दल द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध की गई कार्रवाई में कुल 25 प्रकरण पंजीबद्ध कर 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) (क) (च)एवं 34(2)के अंतर्गत दर्ज किए गए हैं l दोनों अतिसंवेदनशील ग्रामों में पूर्व में भी आबकारी दल एवं पुलिस बल पर आदतन अपराधियों द्वारा हमले की घटनाएं घटित हो चुकी है। जिसके मद्देनजर आबकारी पुलिस एवं राजस्व विभाग के लगभग 150 अधिकारी कर्मचारी द्वारा उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्यवाही में आधुनिक यंत्रों जैसे ड्रोन कैमरा आदि के माध्यम से अवैध मदिरा के स्थानों को चिन्हित कर छापेमार कार्रवाई की गई जिसमें भारी मात्रा में अवैध मदिरा एवं मदिरा निर्माण की सामग्री मौके से जब्त की गई। इस पूरी कार्यवाही के दौरान पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा एवं सहायक आयुक्त अभिषेक तिवारी ने मौके पर उपस्थित रहकर कार्यवाही को अंजाम दिया। इस कार्यवाही में संयुक्त दल में एडीशनल एसपी  मनोहर बारिया, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी  मनोहर गवली, आबकारी कंट्रोलर एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी सजेंद्र मोरी, तहसीलदार श्री सस्तीया एवं थाना मंडलेश्वर कसरावद एवं पुलिस लाइन का बल तथा जिला खरगोन आबकारी के समस्त वृत उप निरीक्षक तथा स्टाफ का योगदान रहा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!